Last Updated:August 16, 2025, 12:00 IST
Bihar News: बिहार को औद्योगिक हब बनाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है जिसका लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 1...और पढ़ें

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है जिसके तहत अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत उद्योग लगाने वाले युवाओं को दोगुनी सब्सिडी, मुफ्त जमीन और त्वरित विवाद समाधान जैसी बातें शामिल हैं. इसमें अगले छह महीनों में उद्योग शुरू करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी. बिहार सरकार की यह पहल बिहार को औद्योगिक हब बनाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. इसको लेकर विस्तृत अधिसूचना जल्द जारी होगी. सीएम नीतीश ने योजना की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, हमारी सरकार बिहार को औद्योगिक हब बनाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि नीतीश सकार की यह घोषणा सात निश्चय-2 के तहत 2020 में 50 लाख युवाओं को रोजगार देने के लक्ष्य को पूरा करने की सफलता के बाद आई है.
विशेष आर्थिक पैकेज: उद्यमियों को लुभाने की रणनीति
इस नई पहल के तहत बिहार सरकार निजी क्षेत्र को उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देगी. इसमें कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी और जीएसटी प्रोत्साहन राशि को दोगुना करना शामिल है. यह कदम निवेशकों के लिए आर्थिक बोझ को कम करेगा और उद्योग स्थापना को आकर्षक बनाएगा. इसके अतिरिक्त अगले छह महीनों में उद्योग शुरू करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर ये सुविधाएं दी जाएंगी.
मुफ्त जमीन और त्वरित विवाद समाधान
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था करेगी. खास बात यह है कि ज्यादा रोजगार पैदा करने वाले उद्योगों को जमीन मुफ्त दी जाएगी. साथ ही उद्योगों के लिए आवंटित जमीन से जुड़े विवादों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा. यह कदम निवेशकों का भरोसा बढ़ाने और औद्योगिक विकास में बाधाओं को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
बिहार को औद्योगिक हब बनाने की राह
नीतीश कुमार ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देना और युवाओं को दक्ष बनाना है. वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 के तहत 50 लाख रोजगार के लक्ष्य को पूरा करने के बाद सरकार अब और बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. अतिरिक्त प्रावधानों के लिए जल्द ही विस्तृत अधिसूचना जारी होगी. यह योजना बिहार को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
सियासी और आर्थिक प्रभाव
हालांकि, नीतीश कुमार की यह घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आई है जिसे सियासी रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है. नीतीश सरकार का यह कदम युवाओं और उद्यमियों को लुभाने का प्रयास है.जानकारों का मानना है कि यह योजना बिहार की अर्थव्यवस्था को नई गति दे सकती है, बशर्ते इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. वहीं, विपक्ष इसे ‘चुनावी जुमला’ बता रहा है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 16, 2025, 12:00 IST