Last Updated:April 12, 2025, 17:05 IST
Murshidabad Violence: डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पुलिसकर्मी निर्दोष नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. (पीटीआई)
हाइलाइट्स
मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 की मौत, 118 गिरफ्तारवक्फ कानून पर हिंसा, BSF की 5 कंपनियां तैनातपुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कीकोलकाता. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर शुक्रवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहां की हालत इतनी खराब है कि बीएसएफ की 5 कंपनियों को तैनात करना पड़ा है. वहीं, शनिवार को फिर से यहां हिंसा भड़क गई, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया.
हिंसा की यह ताजा घटना मुस्लिम बहुल जिले के समसेरगंज प्रखंड के धुलियान में हुई. पुलिस ने बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को जिले के सुती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने की सूचना मिली है.
कोलकाता में प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि स्थानीय पुलिस गोलीबारी की इस घटना में शामिल नहीं रही होगी और संभवतः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से यह कार्रवाई की गई होगी. उन्होंने कहा, “यह शुरुआती जानकारी है जिसकी हमें दोबारा जांच करने की जरूरत है.”
Murshidabad Violence Live Updates:
पुलिस अधिकारी शमीम ने बताया कि हिंसा की घटनाओं में कथित संलिप्तता के सिलसिले में अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि छापेमारी जारी रहने के कारण यह संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाये रखने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि एडीजी और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के वरिष्ठ अधिकारी मुर्शिदाबाद में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी तरह की झड़प को रोकने के लिए विशेष बलों को तैनात किया गया है.
इस बीच, एक अधिकारी ने पहले बताया था कि जिले के सुती इलाके में झड़पों के दौरान कथित तौर पर पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए एक किशोर को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Location :
Murshidabad,West Bengal
First Published :
April 12, 2025, 17:05 IST