Last Updated:April 18, 2025, 09:59 IST
Murshidabad Violence News: मुर्शिदाबाद हिंसा की गूंज देशभर में सुनाई दे रही है. सुप्रीम कोर्ट भी हिंसा पर चिंता जता चुका है. वक्फ संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य...और पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. उनमें से एक पीड़ित परिवार ने दर्दनाक आपबीती सुनाई है. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसात्मक हुआमुर्शिदाबाद में 3 की कर दी गई हत्या, दर्जनों अन्य हुए हैं खालीपीड़ित परिवार ने सुनाई दर्दनाक आपबीती, उपद्रवियों की करतूतरिपोर्ट: अनिंदय
मुर्शिदाबाद. वक्फ संशोधन कानून को लेकर संसद से लेकर सड़क और अब कोर्ट रूम तक में लड़ाई देखी जा रही है. पश्चिम बंगाल विरोध प्रदर्शन करने वालों का अखाड़ा बन गया. मुर्शिदाबाद जिले में इसको लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान व्यापक पैमाने पर हिंसा फैल गई. तीन लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई, जबकि दर्जनों की तादाद में लोग घायल हो गए. इसके अलावा बड़े स्तर पर संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया. हर गोबिंद दास की उन्मादी भीड़ ने हत्या कर दी थी. उनकी विधवा ने दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाई है. पीड़ित परिवार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने और बीएसफ का स्थाई कैंप लगाने की मांग की है. ममता बनर्जी की सरकार ने हर गोबिंद दास की विधवा को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की पेशकश की जिसे पीड़ित परिवार ने ठुकरा दिया.
मुर्शिदाबाद हिंसा में हर गोबिंद दास की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. न्यूज18 की टीम ने मृतक के परिजन से मिलकर यह जानने की कोशिश की कि उस दिन असल में हुआ क्या था. हर गोबिंद की विधवा ने ऐसी दास्तान सुनाई, जिससे मानवता भी शर्मसार हो जाए. मुर्शिदाबाद हिंसा के शिकार बने हर गोबिंद के परिजनों ने बताया कि उन्मादी भीड़ ने पहले उनके घरों पर पत्थर बरसाए, फिर दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हो गए. इसके बाद हर गोबिंद को जबरन घीसट कर घर से बाहर ले गए और उनके साथ हैवानियत की. हर गोबिंद की विधवा ने बताया कि हमलावरों ने उनके पति के चेहरे, होठ और सीने पर चाकुओं से वार किया. उनका चेहरा इस तरह से बिगाड़ दिया कि पहचान में नहीं आ रहा था.
Location :
Murshidabad,West Bengal
First Published :
April 18, 2025, 09:51 IST