/
/
/
मॉर्निंग वॉक पर निकला था यंग पुलिस ऑफिसर, अचानक सीने में उठा दर्द और गश खाकर गिर पड़ा, निकल गई जान
जोधपुर. हार्ट अटैक कब, कहां और किसको आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. लाइफ स्टाइल में आए जबर्दस्त बदलाव और वर्क प्रेशर ही नहीं बल्कि अन्य कारणों से भी हार्ट अटैक के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान में अब आए दिन हार्ट अटैक के चौंकाने वाले केस सामने आ रहे हैं. ताजा केस जोधपुर का है. यहां सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिस अधिकारी को दिल का दौरा पड़ा और वहीं उनकी जान निकल गई.
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर में हार्ट अटैक के शिकार हुए पुलिस अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डीएसीटी टीम के प्रभारी करणीदान गुरुवार को सुबह अपने घर के पास स्थित पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. उसी दौरान उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वे गश खाकर वहीं पर गिर पड़े. यह देखकर पार्क में घूम रहे अन्य लोग दौड़कर वहां पहुंचे. उन्होंने उनको तत्काल एम्स पहुंचाया लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था. डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. प्रथमदृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है.
करणीदान एएसआई राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे
39 साल के करणीदान साल 2014 में राजस्थान पुलिस सर्विस में आए थे. वे जोधपुर से सटे बालोतरा जिले के बदनावा जागीर के रहने वाले थे. वे बतौर एएसआई राजस्थान पुलिस में भर्ती हुए थे. उनके छह साल का एक बेटा है. वे अपनी पत्नी, बच्चे और मां के साथ जोधपुर रहते थे. करणीदान के निधन की सूचना पर जोधपुर पुलिस महकमे में मातम पसर गया. यहां पिछले साल अगस्त माह में भी एक पुलिस इंस्पेक्टर का हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
राजस्थान में लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कोटा में एक युवा इंजीनियर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वह नहाकर बाथरूम से निकला ही था कि अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. वहीं बाड़मेर में एक युवा टीचर के स्कूल में पढ़ाते-पढ़ाते अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी वहीं पर मौत हो गई. इससे पहले झुंझुनूं में बहन के बेटे की शादी में मायरा भरने आए शख्स को नाचते-नाचते हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई थी.
Tags: Big news, Heart attack, Heart Disease, Shocking news
FIRST PUBLISHED :
January 3, 2025, 13:29 IST