Last Updated:May 17, 2025, 20:28 IST
दिल्ली पुलिस ने महेंद्र पार्क में अवैध रूप से रह रही 3 बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. फेसबुक पोस्ट और वीडियो के आधार पर 50 गलियों की तलाशी ली गई. ये महिलाएं बिना दस्तावेजों के रह रही थीं.

दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाली 3 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार की गईं.(Image:AI)
हाइलाइट्स
दिल्ली में 3 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार.महिलाएं बिना दस्तावेजों के रह रही थीं.फेसबुक पोस्ट के आधार पर 50 गलियों की तलाशी ली गई.नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस को एक फेसबुक पोस्ट मिली थी, जिसमें कहा गया था कि 3 बांग्लादेशी महिलाएं अवैध रूप से महेंद्र पार्क इलाके में रह रही हैं. मगर उसको इनके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं थी. वीडियो में एक आइसक्रीम की गाड़ी और आसपास की इमारतें दिखाई दे रही थीं. इसी सबूत पर पुलिस को पूरी कार्रवाई करनी थी. इस ऑपरेशन में बड़े पैमाने पर निगरानी और सावधानीपूर्वक डिजिटल ट्रैकिंग की गई. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली और उसने एक संदिग्ध द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई रील की जांच की.
वीडियो में एक स्थानीय आइसक्रीम की गाड़ी और आस-पास की इमारतें दिखाई दे रही थीं। इस सुराग का इस्तेमाल करते हुए, अधिकारियों ने सटीक जगह का पता लगाने के लिए लगभग 50 गलियों की तलाशी ली. 15 मई की सुबह एक जाल बिछाया गया, जिससे मुख्य संदिग्ध की गिरफ़्तारी हुई. वह एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति के रूप में पेश आ रही थी और इलाके में दीपा के नाम से जानी जाती थी. अवैध आव्रजन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, उत्तर पश्चिम जिला पुलिस के विदेशी प्रकोष्ठ ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. ये महिलाएं दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में बिना दस्तावेजों के रह रही थीं.
फेसबुक से भारतीय के साथ रोमांटिक संबंध बनाया
बताया गया कि महिलाओं में से एक ने फेसबुक के जरिये एक भारतीय शख्स के साथ रोमांटिक संबंध बनाने की बात कबूल की. जिसने बाद में पश्चिम बंगाल सीमा के माध्यम से भारत में उसके अवैध प्रवेश में मदद की. डीसीपी नॉर्थ वेस्ट भीष्म सिंह के अनुसार ‘उसने फेसबुक के ज़रिए एक भारतीय व्यक्ति के साथ रोमांटिक संबंध बनाने की बात कबूल की, जिसने बाद में पश्चिम बंगाल सीमा के ज़रिए भारत में उसके अवैध प्रवेश में मदद की. इसके बाद दोनों दिल्ली चले गए और किराए के मकान में साथ रहने लगे.’
कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? पुलिस ने जासूसी के आरोप में किया गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार
पुलिस जांच में जुटी
अधिक जानकारी के आधार पर, दो अन्य बांग्लादेशी महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया. दोनों ने पहले दावा किया कि वे भारतीय नागरिक हैं और अपने पतियों के साथ रहती हैं. लेकिन उनके बयान मेल नहीं खाते थे, और पुलिस को उनके फोन और सामान में सबूत मिले. पुलिस ने प्रतिबंधित आईएमओ ऐप के साथ दो स्मार्टफोन बरामद किए, जिनका इस्तेमाल बांग्लादेश में परिवारों से संपर्क करने के लिए किया जाता है, साथ ही एक कीपैड फोन भी बरामद किया. लगातार पूछताछ के बाद तीनों महिलाओं ने हिली और बेनापुर मार्ग से अवैध रूप से सीमा पार करने की बात स्वीकार की. वे ट्रेन से दिल्ली आई थीं और गलत पहचान का इस्तेमाल करके भारतीय साथियों के साथ रह रही थीं. उन्हें निर्वासन के लिए आरके पुरम स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) भेजा गया है. पुलिस अभी भी यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि उन्हें भारत में रहने में किसने मदद की होगी.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi