Last Updated:March 05, 2025, 14:05 IST
Highest Investment in Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में वैसे तो पूरे देश के लोग निवेश करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा पैसा किस शहर से आता है. हैरानी की बात ये है कि कुल निवेश का 50 फीसदी सिर्फ 5...और पढ़ें

म्यूचुअल फंड में कुल निवेश 68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है.
हाइलाइट्स
मुंबई से म्यूचुअल फंड में सबसे ज्यादा निवेश हुआ है.दिल्ली, बैंगलोर, पुणे और कोलकाता भी शीर्ष निवेशक शहर हैं.एसआईपी निवेश ने नवंबर 2024 में 13.54 लाख करोड़ रुपये का कीर्तिमान बनाया.नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड में निवेश तो छोटे-बड़े सभी शहरों के लोग करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा निवेश किस शहर से आता है. एसेट मैनेजमेंट फर्म अबाकस ने हाल में जारी रिपोर्ट में बताया है कि म्यूचुअल फंड में किए गए कुल निवेश में से 50 फीसदी से ज्यादा पैसा सिर्फ 5 शहरों से ही आता है. बाकी आधा पैसा देश के अन्य शहरों के निवेशकों से आया. इससे पता चलता है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में महानगरों की हिस्सेदारी किस कदर है.
रिपोर्ट के अनुसार, म्यूचुअल फंड में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी देने वाले शहर मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, पुणे और कोलकाता हैं. इन्हीं 5 शहरों से म्यूचुअल फंड का 50 फीसदी निवेश आता है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के संगठन एम्फी का कहना है कि नंवबर 2024 तक म्युचुअल फंड का कुल निवेश 68 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. दिसंबर, 2023 तक इस इंडस्ट्री का कुल निवेश 50.78 लाख करोड़ रुपये रहा था. इसका मतलब है कि सालभर में ही इसके निवेश में 34 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है. सबसे ज्यादा इक्विटी म्यूचुअल फंड में ग्रोथ दिखी है, जिसका एयूएम 30.5 लाख करोड़ रुपये है, जो कुल एयूएम का करीब 45 फीसदी है.
किस शहर का सबसे ज्यादा निवेश
रिपोर्ट में बताया गया है कि म्यूचुअल फंड में सबसे ज्यादा निवेश मुंबई से आया है. इस शहर के निवेशकों ने 18.92 लाख करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड में लगाए हैं, जो कुल निवेश का 27.29 फीसदी है. दूसरे नंबर पर आती है दिल्ली, जिसका कुल निवेश में 12.25 फीसदी हिस्सेदारी है और इस शहर से 8.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड में आया है. तीसरे पायदान पर मौजूद बैंगलोर शहर के लोगों ने 3.8 लाख करोड़ रुपये लगाए हैं, जो 5.48 फीसदी हिस्सेदारी है.
इसी तरह, पुणे शहर ने भी म्यूचुअल फंड में 2.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो 3.9 फीसदी हिस्सा है. कोलकाता इस मामले में 5वें पायदान पर है, जिसका निवेश 2.4 लाख करोड़ रुपये है और इसकी कुल हिस्सेदारी 3.48 फीसदी है. एक दशक पहले का आंकड़ा देखें तो इक्विटी म्यूचुअल फंड में सिर्फ 1.9 लाख करोड़ रुपये का निवेश था. अगस्त, 2023 में पहली बार इसका एयूएम 30 लाख करोड़ रुपये पहुंचा और महज 18 महीने के भीतर ही यह दोगुना हो गया.
एसआईपी ने बनाया कीर्तिमान
म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश ने नया कीर्तिमान बनाया है. नवंबर 2024 में एसआईपी का कुल निवेश 13.54 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो रिकॉर्ड है. नवंबर, 2024 में एसआईपी में 25,320 करोड़ रुपये का कुल निवेश आया, जो पिछले साल नवंबर, 2023 में 17,073 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह, सालाना आधार पर एसआईपी में 48 फीसदी का उछाल आया है. वैसे तो म्यूचुअल फंड में निवेश लगातार बढ़ रहा है, लेकिन पिछले 9 महीने के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड में 20 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 5 से 10 साल में म्यूचुअल फंड ने 12 से 14 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 05, 2025, 14:05 IST