म्यांमार में भूकंप से अब तक कितनी तबाही? 1600 से ज्यादा लोगों की मौत, भारत ने भेजी मेडिकल टीम

2 days ago

Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए भूकंप ने तबाही की नई दास्तां लिख दी है. 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद मलबे से कई और शव बरामद हुए, जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,644 हो गई. सत्तारूढ़ सेना ने शनिवार को सरकारी टेलीविजन पर इसकी पुष्टि की. इससे कुछ घंटे पहले मृतकों की संख्या 1,002 बताई गई थी. शुक्रवार को आए इस भूकंप में घायल हुए लोगों की संख्या 3,408 है जबकि लापता लोगों की तादाद बढ़कर 139 हो गई है.  भारत ने 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत पड़ोसी देश में दो नौसैनिक जहाज भेजे हैं. इसके अलावा 118 सदस्यीय मेडिकल टीम भी म्यामांर गई है.

चल रहा है गृहयुद्ध
बर्मा के नाम से लोकप्रिय म्यांमा लंबे समय से चल रहे खूनी गृहयुद्ध की चपेट में है, और वहां पहले से ही एक बड़ा मानवीय संकट बना हुआ है. भूकंप के कारण म्यांमा में राहत एवं बचाव कार्यों को चलाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. भूकंप का केंद्र म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से ज्यादा दूर नहीं था. भूकंप के कारण कई इलाकों में इमारतें ढह गईं और व्यापक क्षति हुई है.

कब आया भूकंप
भूकंप शुक्रवार दोपहर को आया, जिसका केंद्र म्यांमा के मांडले शहर से ज्यादा दूर नहीं था, इसके बाद कई झटके महसूस किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 6.4 थी. भूकंप के कारण कई क्षेत्रों में इमारतें ढह गईं, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, पुल ढह गए तथा एक बांध टूट गया. राजधानी नेपीता में शनिवार को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए कर्मचारी काम कर रहे थे, जबकि शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली, फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गईं, जिनमें सरकारी कर्मचारियों के आवास भी शामिल थे, लेकिन शनिवार को अधिकारियों ने शहर के उस हिस्से को अवरोधक लगाकर बंद कर दिया. 

भेजे गए दो नौसैनिक जहाज
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत नई दिल्ली ने पड़ोसी देश में दो नौसैनिक जहाज भेजे हैं, जबकि इसी दिन बाद एक फील्ड अस्पताल को एयर लिफ्ट कर म्यांमार भेजा जाएगा. इसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक ब्रीफिंग में कहा कि इस मानवीय सहायता अभियान के तहत दो और भारतीय नौसैनिक जहाज वहां पहुंचेंगे. इसके अलावा 118 सदस्यीय मेडिकल टीम भी रवाना की गई है. (भाषा)

Read Full Article at Source