यहां 2 साल बाद फिर लौटा इस बीमारी का खौफ, 14 केस मिले, मीट खाने वालों में डर का माहौल

2 weeks ago

Foot-and-mouth disease in South Korea: दक्षिण कोरिया ने एक स्थानीय मवेशी फार्म में फुट एंड माउथ डिजीज (FMD) के एक अतिरिक्त मामले की सूचना दी, जिससे इस साल केसेज का नंबर बढ़कर 14 हो गया है, कृषि मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी. योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ताजा मामला सियोल (Seoul) से तकरीबन 300 किलोमीटर दक्षिण में, येओंगम (Yeongam) काउंटी के फार्म में पाया गया, जिसमें 31 गायें हैं, कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय ने इसकी सूचना दी.

क्या है फुट एंड माउथ डिजीज?
एफएमडी एक एक्यूट इंफेक्शियस वायरल डिजीज है जो गायों, सूअरों, बकरियों और दूसरे खुर वाले जानवरों में बीमारी का कारण बनता है. ये इंसानों को प्रभावित नहीं करता है. लाइवस्टॉक में ये संक्रामक वायरल रोग मुंह और पैरों में खास तौर से पुटिकाओं के विकसित होने के बाद बुखार का कारण बनता है. ये पशुधन के लिए सबसे संक्रामक रोगों में से एक है.

2 साल बाद फिर लौटा खौफ
लेटेस्ट ऑउटब्रेक 2 साल बाद आया है. देश ने पिछली बार मई 2023 में एफएमडी के मामलों की सूचना दी थी. कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक (Choi Sang-mok) ने संबंधित मंत्रालयों को शुरुआती स्टेज में प्रकोप को रोकने के लिए पूरी तरह से निवारक उपाय लागू करने का निर्देश दिया है.

चोई ने कहा, "कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय को आपातकालीन प्रतिक्रिया दिशानिर्देशों के अनुसार, तुरंत वध, एंट्री कंट्रोल, परीक्षण और कीटाणुशोधन सहित आपातकालीन कार्यों को तेजी से करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए."

इस मीट पर लगा था बैन
योनहाप ने बताया कि इससे पहले जनवरी में, दक्षिण कोरिया ने यूरोपीय देश में अत्यधिक संक्रामक एफएमडी रोग के प्रकोप के बाद जर्मन सूअर के मांस के आयात पर बैन लगा दिया था. कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय ने कहा कि ये फैसला जर्मनी द्वारा 1988 के बाद से अपने पहले एफएमडी मामले की रिपोर्ट करने के बाद लिया गया था.

बीफ एक्सपोर्ट पर कितना असर?
मंत्रालय ने ये भी कहा कि उसे बीफ के एक्सपोर्ट पर कम असर पड़ने की उम्मीद है क्योंकि सौदे आमतौर पर क्षेत्रों द्वारा किए जाते हैं. पिछले साल, दक्षिण कोरिया ने मलेशिया, मंगोलिया और सऊदी अरब सहित 5 देशों को 2.9 मिलियन डॉलर का 49.5 टन बीफ निर्यात किया.

एफएमडी फ्री बनने में नाकाम
सियोल वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन फॉर एनिमल हेल्थ (World Organization for Animal Health) से एफएमडी फ्री देश के रूप में मान्यता हासिल करने के लिए काम कर रहा है, लेकिन 2023 में बीमारी फैलने के बाद नाकामी मिली है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read Full Article at Source