यहां मिला दाखिला, तो लाइफ हो जाएगी सेट, IIT के टक्कर का है यह कॉलेज!

3 hours ago

Last Updated:February 23, 2025, 20:32 IST

Placement: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों की पहली च्वाइस आईआईटी होता है. लेकिन अगर जेईई मेंस पास कर लिए और जेईई एडवांस्ड में असफल हो गए हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आईआईटी के टक्कर के एक कॉलेज के बार...और पढ़ें

यहां मिला दाखिला, तो लाइफ हो जाएगी सेट, IIT के टक्कर का है यह कॉलेज!

यहां दाखिला मिलने पर लाइफ सेट हो जाएगी.

हाइलाइट्स

यह कॉलेज NIRF रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल है.इसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड बेहतरीन है.यहां से पढ़ाई करने पर लाइफ सेट हो जाती है.

NIT Trichy Placement: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले युवाओं का सपना आईआईटी कॉलेज से पढ़ाई करने का होता है. लेकिन यह सपना तभी पूरा हो सकता है, जब जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास कर लेते हैं. अगर आप जेईई मेंस की परीक्षा पास कर लेते हैं और जेईई एडवांस्ड को पास करने में असफल हो जाते हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम आईआईटी के टक्कर के एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेसमेंट के साथ-साथ उसकी एनआईआरएफ रैंक भी अच्छी है. हम जिस कॉलेज के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम एनआईटी त्रिची है.

NIRF के इंजीनियरिंग कैटेगरी में टॉप 10 में शामिल 
जब देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों की बात आती है, तो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है. राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) भी इंजीनियरिंग कैटेगरी में IITs को टॉप स्थान पर रखता है. हालांकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली (NIT Trichy) इस धारणा को तोड़ता है. वर्ष 2019 से, NIT त्रिची को लगातार इंजीनियरिंग कैटेगरी में NIRF की टॉप रैंकिंग में स्थान प्राप्त हुआ है. वर्ष 2024 में इसे देश का 9वां सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान घोषित किया गया, जिससे यह टॉप 10 में शामिल होने वाला एकमात्र नॉन-IIT बन गया है.

प्लेसमेंट के मायने में बेहतरीन
प्लेसमेंट के नजरिए से भी NIT त्रिची को बेहतरीन माना जाता है. इसलिए संभावित इंजीनियरिंग छात्रों के लिए संस्थान चयन का एक प्रमुख मानदंड बन गया है. NIT त्रिची के हालिया प्लेसमेंट रिकॉर्ड इसकी मजबूत इंडस्ट्री साख और एजुकेशनल क्वालिटी को दर्शाते हैं.
NIT त्रिची का प्लेसमेंट ट्रेंड (2020-24)
2020-21: मजबूत शुरुआत
ग्रेजुएट करने वाले छात्र: 811
नौकरी पाने वाले छात्र: 563
हायर स्टडी के लिए गए छात्र: 163
औसत पैकेज: 10.8 लाख प्रति वर्ष

वर्ष 2021-22: सुधार की दिशा में कदम
ग्रेजुएट करने वाले छात्र: 865
प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले छात्र: 645
हायर स्टडी के लिए गए छात्र: 133
औसत पैकेज: 12 लाख प्रति वर्ष

वर्ष 2022-23: बेहतरीन उछाल
ग्रेजुएट करने वाले छात्र: 1,075
प्लेसमेंट पाने वाले छात्र: 853
हायर स्टडी का चयन करने वाले छात्र: 142
औसत पैकेज: 15.76 लाख रुपये प्रति वर्ष

वर्ष 2023-24: हाई परफॉर्मेंस बनाए रखा
ग्रेजुएट करने वाले छात्र की संख्या: 1,029
नौकरी पाने वाले छात्र की संख्या: 791
हायर स्टडी के लिए गए छात्रों की संख्या: 158
औसत पैकेज: ₹14.35 लाख प्रति वर्ष

NIT त्रिची का लगातार बेहतर होता प्लेसमेंट ट्रेंड इसे भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एक प्रमुख स्थान देता है. लगातार बढ़ते औसत सैलरी और हायर प्लेसमेंट दर के साथ, यह संस्थान इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है.

ये भी पढ़ें…
150000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो ESIC में फटाफट करें आवेदन, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन
JEE में रैंक 112, दूसरी बार में क्रैक किया यह एग्जाम, अब यहां से कर रहे हैं B.Tech

First Published :

February 23, 2025, 20:32 IST

homecareer

यहां मिला दाखिला, तो लाइफ हो जाएगी सेट, IIT के टक्कर का है यह कॉलेज!

Read Full Article at Source