Last Updated:March 24, 2025, 16:44 IST
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों में से एक है. इसमें एडमिशन के लिए कठिन प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है. अमीर हो या गरीब, इस सरकारी स्कूल में हर कोई फ्री में...और पढ़ें

Jawahar Navodaya Vidyalaya: जवाहर नवोदय विद्यालय टॉप सरकारी स्कूलों में शामिल है
हाइलाइट्स
जवाहर नवोदय विद्यालय में मुफ्त शिक्षा, हॉस्टल, भोजन मिलता है.एडमिशन के लिए JNVST परीक्षा पास करना जरूरी है.कक्षा 6 से 8 तक सभी छात्रों के लिए पूरी तरह मुफ्त.नई दिल्ली (Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission). भारत के टॉप सरकारी स्कूलों में जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर दर्ज जानकारी के अनुसार, देश में कुल 661 जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) हैं. इनमें से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए JNVST पास करना जरूरी है.
JNVST: जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला कैसे मिलता है?
JNV क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) पास करनी होती है. इस परीक्षा का आयोजन CBSE करता है. JNVST 2025 सरकारी रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है (JNVST Result 2025). इसके लिए नवोदय स्कूल की वेबसाइट navodaya.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
कक्षा 6 के लिए: स्टूडेंट का कक्षा 5 में पास होना जरूरी है और उम्र 9-13 साल (1 मई 2025 तक) के बीच होनी चाहिए.
कक्षा 9 के लिए: कक्षा 8 में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं. उम्र 13-16 साल (1 मई 2025 तक) के बीच होनी चाहिए.
कक्षा 11 के लिए: कुछ खाली सीटों पर 10वीं के मेरिट के आधार पर लैटरल एंट्री होती है.
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म जमा करना होता है. आवेदन की प्रक्रिया मुफ्त है, इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क जमा नहीं किया जाता है.
JNVST: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
JNVST एक ऑब्जेक्टिव टेस्ट होता है. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मानसिक योग्यता, गणित और भाषा के सवाल पूछे जाते हैं. इस टॉप सरकारी स्कूल में मेरिट के आधार पर चयन होता है. यहां की 75% सीटें ग्रामीण और 25% शहरी छात्रों के लिए आरक्षित रहती हैं. SC/ST, OBC और दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए भी विशेष कोटा है. चयन के बाद जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण और अन्य दस्तावेज जमा करने होते हैं. आप जेएनवीएसटी की वेबसाइट पर एडमिशन से जुड़ी सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
Jawahar Navodaya Vidyalaya Fees: जवाहर नवोदय विद्यालय की फीस कितनी है?
कक्षा 6 से 8 तक: पूरी तरह मुफ्त (शिक्षा, हॉस्टल, भोजन, यूनिफॉर्म, किताबें सब शामिल).
कक्षा 9 से 12 तक:
सामान्य और OBC छात्रों के लिए: 600 रुपये प्रति माह (विद्यालय विकास निधि के रूप में).
सरकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिए: 1500 रुपये प्रति माह.
मुफ्त श्रेणियां: SC/ST, गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और सभी लड़कियों के लिए फीस का प्रावधान नहीं है.
अन्य खर्च: मेस फीस और अन्य छोटे खर्च क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं (जैसे दूरदराज के इलाकों में 15,000-18,000 रुपये सालाना).
काम की बात
1- JNVST 2025 के लिए कक्षा 6 की फेज 1 परीक्षा 18 जनवरी 2025 को हो चुकी है, इसका रिजल्ट मार्च से मई के बीच कभी भी आ सकता है. वहीं, फेज 2 परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को होगी.
2- जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले साल के पेपर और सिलेबस चेक करें.
First Published :
March 24, 2025, 16:44 IST