Last Updated:March 05, 2025, 14:48 IST
Delhi women 2500 Rupees Scheme: दिल्ली में 'महिला सम्मान राशि' पर बीजेपी और आप में जुबानी जंग जारी है. आप विधायक प्रेम चौहान ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. भाजपा ने 8 मार्च तक 2500 रुपए देने का वादा किय...और पढ़ें

‘महिला सम्मान राशि’ को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच जुबानी जंग जारी
हाइलाइट्स
बीजेपी और आप में 'महिला सम्मान राशि' पर जुबानी जंग जारी.आप विधायक प्रेम चौहान ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 2500 रुपये देने का वादा पूरा करेंगे.नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में ‘महिला सम्मान राशि’ को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच जुबानी जंग जारी है. बुधवार को दिल्ली में पोस्टर वॉर देखने में सामने आई है. आम आदमी पार्टी ने आईआईटी फ्लाईओवर पर पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है- ‘बस 3 दिन और हर महिला को हर महीने 2500 रुपए’ मिलेंगे. इस पर बुधवार को सीएम रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि 2500 रुपए भी मिलेंगे किसी को याद दिलाने की जरूरत नहीं है. महिलाओं के सम्मान निधि हो या फिर लोगों को मिलने वाला सिलेंडर सभी को हम जो वादे किए हैं वो पूरा करेंगे. एजेंडा हम पूरा करेंगे. एजेंडा हम चलाएंगे वो नहीं.
दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के देवली विधानसभा से विधायक प्रेम चौहान ने पोस्टर लगाया है. विधायक प्रेम चौहान ने कहा है कि बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च तक उनके खाते में 2500 रुपए डाले जाएंगे, लेकिन अब तक ये नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने वादा किया था कि पहली कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव भी पास किया जाएगा, मगर कैबिनेट तो छोड़िए सदन की भी कार्यवाही समाप्त हो गई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भाजपा के पास अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा कोई और काम नहीं है.
बीजेपी को वादे पूरे करने होंगे
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था 2500 रुपए हर महिला के खाते में 8 मार्च को आ जाएंगे, इसलिए मैं भाजपा को बता देना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी दी है. दिल्ली की जनता 2500 रुपए के वादे को जुमला साबित नहीं होने देगी, उनको 2500 रुपए देने होंगे.
आतिशी ने क्यों मांगा सीएम से मिलने का समय?
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने 2500 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को देने से जुड़ी योजना को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था. आतिशी ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की माताओं और बहनों से यह वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी. यह वादा उन्होंने 31 जनवरी को द्वारका में आयोजित एक रैली में किया था और इसे मोदी की गारंटी बताया था. हालांकि, 20 फरवरी को भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, लेकिन महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना पास नहीं की गई.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को 27 साल बाद पूर्ण बहुमत मिला है. भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 05, 2025, 14:48 IST