Last Updated:January 11, 2025, 08:59 IST
Kota News : कोटा में तेजी फैल रहे ड्रग्स माफियाओं के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस की ओर चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 करोड़ रुपये की स्मैक...और पढ़ें
पुलिस गिरफ्त में लिए गए युवक की कुंडली खंगाल रही है.
हिमांशु मित्तल.
कोटा. राजस्थान में ड्रग्स का जाल तेजी से फैलता जा रहा है. स्कूल और कॉलेज के युवा ड्रग्स के मकड़जाल में फंसते जा रहे हैं. अब युवा जानलेवा ड्रग्स की तस्करी में भी शामिल होने लग गए हैं. ये युवा ड्रग्स का खुद नशा करने के अलावा अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए उनकी तस्करी भी करने लग गए हैं. इनमें कई सीधे तौर पर ड्रग्स तस्करों के नेटवर्क का हिस्सा बन गए हैं तो कई हैंडलर का काम करने में जुटे हैं. कोटा में सिटी पुलिस ने रानपुरा थाना इलाके में करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है.
कोटा पुलिस ने ऑपरेशन सवार अभियान के तहत ड्रग्स तस्करी के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है. यह ड्रग्स एक लग्जरी कार से बरामद की गई है. बरामद की गई ड्रग्स जयपुर रूट पर सप्लाई की जानी थी. आरोपी तस्कर रामलाल तंवर ने यह ड्रग्स अपनी कार के डैशबोर्ड में छिपा रखी थी. पुलिस उससे ड्रग्स माफिया के नेटवर्क के बारे में पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने तस्करी में काम ली जा रही लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस को देखकर की कार मोड़ने की कोशिश
रानपुर थानाधिकारी मांगे लाल यादव के मुताबिक ने सिटी पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार रात को जगपुरा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी करवाई गई थी. नाकाबंदी के दौरान झालावाड़ की तरफ से काले रंग की क्रेटा कार आती दिखी. नाकाबंदी देखकर चालक ने कार को वहां से मोड़ने की कोशिश की. यह देखकर पुलिस को शक हो गया.
कार के डैशबोर्ड में 400 ग्राम स्मैक का पैकेट मिला
इस पर पुलिस ने कार को रुकवाया. बाद में कार की तलाशी ली. तलाशी में कार के डैशबोर्ड में 400 ग्राम स्मैक का पैकेट मिला. इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. पूछताछ में आरोपी ने इस ड्रग्स को जयपुर टोंक और सवाई माधोपुर इलाके में सप्लाई करने की बात बताई है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी की पूरी क्राइम कुंडली खंगाल रही है और उससे पूछताछ की जा रही है.