यूक्रेन में तबाही का मंजर, रूस ने फिर बरसाए आग के गोले, मिसाइल अटैक से 11 की मौत 30 घायल

1 month ago

Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है. वहीं अब संघर्ष के बाद एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है, रिपोर्ट के मुताबिक इस ड्रोन हमले में 11 लोगों के मरने की खबरें सामने आई हैं. यूक्रेन के गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार 8 मार्च 2025 को इसकी पुष्टि की गई. मंत्रालय ने बताया कि रूस की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमले में कुल 11 लोग मारे जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी से झुलसेगी दिल्ली, उत्तराखंड-हिमाचल में बिछेगी बर्फ की चादर, इस राज्य में बारिश बहाएगी कहर 

मिसाइल-ड्रोन से किया हमला 
रूस की ओर से यूक्रेन के दोब्रोपिलिया इलाके में हुए हमलों में कुल 11 लोग मारे गए और 30 लोग घायल हो गए. इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं खारकीव में ड्रोन हमले के कारण 3 अन्य नागरिकों की मौत हुई है. मंत्रालय के मुताबिक रूसी सेना की ओर से कई रॉकेटों, बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से दोब्रोपिलिया पर हमला किया गया. इसमें 8 बहुमंजिला इमारतें समेत 30 कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं.

दमकल की गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
यूक्रेन के मंत्रालय ने टेलीग्राम पर बताया कि आग बुझाने के दौरान वापस रूस की ओर से हमला किया गया, जिससे दमकल की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं मंत्रालय की ओर से आग में घिरी और आंशिक रूप से नष्ट हुई इमारतों से मलबा हटा रहे बचावकर्मियों की तस्वीरें पब्लिश की गईं. बता दें कि दोब्रोपिलिया युद्ध से 28,000 लोगों का घर था. यह यह पर्वी यूक्रेन के दोनेस्क इलाके में पड़ता है. यहां सैनिक हफ्तों से लगातार हमला कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नासा को लगा सदमा, चांद पर निकल गया 'एथेना' का दम; क्या थम जाएगा ये बड़ा मिशन?

खारकीव में रातभर बरसे मिसाइल 
यूक्रेन के मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया कि खारकीव इलाके में रातभर हुए ड्रोन हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और  7 लोग घायल हुए हैं. वहीं यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी सेना ने रातभर यूक्रेन पर 1 इस्केंडर-के क्रूज मिसाइल और 2 इस्केंडर-एम बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ 145 ड्रोनों से हमला किया, यूक्रनी एयरफोर्स ने 1 क्रूज मिसाइल और 79 ड्रोन को मार गिराया.  

Read Full Article at Source