यूपी में होमगार्ड की सैलरी कितनी है? 8वां वेतन आयोग लागू होने पर कितनी बढ़ेगी?

16 hours ago

Last Updated:September 08, 2025, 12:14 IST

UP Home Guard Salary: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की सेवा एक महत्वपूर्ण लेकिन अस्थायी सुरक्षा व्यवस्था है. इसमें जवानों को आमतौर पर प्रति ड्यूटी के आधार पर भुगतान किया जाता है.

यूपी में होमगार्ड की सैलरी कितनी है? 8वां वेतन आयोग लागू होने पर कितनी बढ़ेगी?UP Home Guard Salary: यूपी में होमगार्ड को प्रति दिन के हिसाब से वेतन मिलता है

नई दिल्ली (UP Home Guard Salary). उत्तर प्रदेश में होमगार्ड बल राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा है. इन्हें 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलती है. 8वां वेतन आयोग लागू होते ही इनका वेतन बढ़ जाएगा. इन जवानों को पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोगी बल के रूप में देखा जाता है. त्योहारों पर भीड़ कंट्रोल करनी हो, चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनानी हो, इमर्जेंसी में बचाव कार्य करना हो या सामान्य दिनों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करना हो, होमगार्ड प्रशासन के साथ खड़े दिखाई देते हैं.

लंबे समय से चर्चा होती रही है कि होमगार्ड्स को उनकी मेहनत और जोखिम की तुलना में सैलरी और सुविधाएं कम मिलती हैं. वर्तमान में उन्हें प्रति दिन के आधार पर भुगतान किया जाता है और कई बार ड्यूटी की उपलब्धता न होने पर आय में अस्थिरता बनी रहती है. ऐसे में जब 8वें वेतन आयोग की घोषणा हुई तो सबसे ज्यादा उम्मीदें इसी वर्ग ने जताईं कि शायद अब वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी से कुछ फायदा मिल सकेगा.

UP Home Guard Salary: यूपी होमगार्ड सैलरी 2025

फिलहाल उत्तर प्रदेश में होमगार्ड को एवरेज ₹670-₹700 प्रतिदिन मिलते हैं. इससे मासिक आय लगभग ₹16,750-₹17,500 तक पहुंचती है. वहीं, सरकारी वेतनमान की बात करें तो 7वें वेतन आयोग के तहत इनकी Pay Level 3 (Grade Pay ₹2,000) तय की गई है, जिसमें बेसिक पे ₹5,200 से शुरू होकर ₹20,200 तक जा सकती है. इसमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA), मेडिकल भत्ता और अन्य सुविधाएं भी जुड़ती हैं. इन-हैंड सैलरी आमतौर पर ₹20,000 से ₹22,000 तक पहुंच जाती है.

8th Pay Commission: यूपी होमगार्ड को 8वें वेतन आयोग से क्या फायदा मिलेगा?

अब 8वें वेतन आयोग से जुड़ी जरूरी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. केंद्र सरकार 2026 से इसके लागू होने की संभावना भी जता चुकी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के होमगार्ड्स को उम्मीद है कि उनकी सैलरी में कम से कम 20%-35% तक की बढ़ोतरी होगी.

7वें वेतन आयोग में होमगार्ड का सैलरी स्ट्रक्चर

पे लेवल 3, ग्रेड पे ₹2,000.

वार्षिक पे-बैंड: ₹62,400-₹2,42,400.

मासिक बेसिक सैलरी: ₹5,200 (न्यूनतम) से ₹20,200 (अधिकतम)
इसमें डीए, एचआरए, टीए, मेडिकल, रिस्क Allowance शामिल होते हैं, जिससे इन-हैंड सैलरी ₹20,000-₹22,000 तक पहुंच जाती है.

8वें वेतन आयोग के बाद क्या बदलाव होंगे?

8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का गठन केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में किया है. इसे राज्यों में लागू होने में समय लग सकता है. केंद्रीय स्तर पर Fitment Factor लगभग 1.8× से 2.46× रहा है, जिससे मौजूदा वेतन में 20%-35% तक वृद्धि की संभावना जताई जा रही है. 8वां वेतन आयोग केंद्र में 2026 से लागू होने की संभावना है. इसके बाद राज्यों में इसे बढ़ाने में अतिरिक्त समय लग सकता है. माना जा रहा है कि यूपी में भी इसे इसी समय के आस-पास लागू किया जा सकता है.

होमगार्ड को क्या सुविधाएं मिलती हैं?

डीए (Dearness Allowance): महंगाई के अनुसार समय-समय पर वृद्धि.

एचआरए (House Rent Allowance): आवास लागत के लिए अलग से तय.

टीए (Travel Allowance): ड्यूटी-प्लेस से जाने के लिए.

मेडिकल Allowance: उपचार और मेडिकल सुविधाओं के लिए.

इन्हें रिस्क & पॉल्यूशन अलाउएंस, यूनिफॉर्म वॉशिंग अलाउएंस, नाइट शिफ्ट अलाउएंस आदि भी दिया जाता है.

यूपी होमगार्ड सैलरी 2025 डिटेल

विषयविवरण
वर्तमान पेमेंट₹670-₹700/दिन (₹16,750-₹17,500 मासिक)
पे लेवल 3 पर मासिक (बेसिक)₹5,200 – ₹20,200 (+ allowances)
इन हैंड सैलरी₹20,000 – ₹22,000
8वें वेतन आयोग से अनुमानित वृद्धि20%-35% तक (fitment factor × बढ़ोतरी)
लागू होने की संभावनाकेंद्र में लागू होने के कुछ समय बाद
सुविधाएंडीए, एचआरए, टीए, मेडिकल, रिस्क, इंश्योरेंस, पेंशन आदि

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 08, 2025, 12:14 IST

homecareer

यूपी में होमगार्ड की सैलरी कितनी है? 8वां वेतन आयोग लागू होने पर कितनी बढ़ेगी?

Read Full Article at Source