Last Updated:August 25, 2025, 13:30 IST
Munger Love Marriage: प्यार की राह आसान नहीं होती इसका एक और उदाहरण बिहार के मुंगेर से सामने आया है. यहां एक लड़की और लड़के का इश्क गांव वालों की मदद से शादी के अंजाम तक तो पहुंचा, लेकिन 5 दिन बाद ही इस प्रेम क...और पढ़ें

मुंगेर. ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए… इक आग का दरिया है और डूब के जाना है! ऐसा ही मामला सामने आया है मुंगेर से जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटारिया गांव निवासी किशोर दास की बेटी मुस्कान कुमारी का गांव के ही संजीत दास का बेटा अजीत उर्फ गोलू से आंखें चार हो गईं. नैना चार हुए तो धीरे-धीरे प्यार भी हो गया और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं. मगर कहा जाता है न कि इश्क और मुस्क छुपाए नहीं छिपते, दोनों के प्यार के बारे में जल्दी ही परिवार सहित गांव वालों को पता चल गया. दोनों के परिवार वालों ने इस रिश्ते का विरोध किया पर दोनों ने अपने परिवार के दबाव को नहीं माना. जब यह बात गांव वालों के पास पहुंची तो गांव वालों ने लड़का-लड़की के अटूट प्रेम को देख दोनों की शादी करवा दी.
पिछले मंगलवार (20 अगस्त) को लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर भर दी. इसको लेकर लड़की के परिवार वालों ने तो सहमति दे दी पर लड़का के परिवार वाले नहीं माने और इसका विरोध करते हुए वहां से चले गए. विरोध को देखते हुए अजीत मुस्कान को ले बाहर निकल गये जिसके बाद अजित के परिवार वालों ने खलबली मच गई. इसके बाद सोमवार की सुबह अजीत के पिता संजीत दास के अन्य लोगों के साथ मुस्कान के मां ललिता देवी और पिता किशोर दास को बुला बुरी तरह मार पीट की और कहा कि उसके बेटे को उन लोगों ने ही लड़की के साथ भगाया था. इस मारपीट में दोनों बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद स्थानीय लोगों इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
गांव में तनाव, पुलिस की जांच
घायल किशोर दास ने बताया कि आज सुबह की अजीत के पिता ने बुला पति पत्नी के साथ बुरी तरह मार पीट की. वहीं, घटना के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने संजीत दास और अन्य संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. गांव में तनाव का माहौल है और लोग इस हिंसा से स्तब्ध हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा. बहरहाल, आधुनिक जमाने में भी सामाजिक ताने-बाने में प्रेम विवाह अभी भी कई जगहों पर चुनौती बना हुआ है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Munger,Munger,Bihar
First Published :
August 25, 2025, 13:30 IST