Last Updated:March 24, 2025, 17:03 IST
Maharashtra: नांदेड़ में प्रेम प्रसंग के चलते 19 वर्षीय युवक नितिन शिंदे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की के परिजनों ने उसे पीटा और धमकाया था. आत्महत्या से पहले नितिन ने प्रेमिका को आखिरी भावुक संदेश भेजा-...और पढ़ें

युवक ने आत्महत्या कर ली.
नांदेड़ के सुगांव गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 19 साल के नितिन शिंदे नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता था, लेकिन लड़की के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. उन्होंने नितिन को धमकाया और बुरी तरह पीटा, जिसके बाद डर और तनाव में उसने अपनी जान दे दी.
प्रेमिका को आखिरी मैसेज में क्या लिखा
नितिन ने आत्महत्या से पहले अपनी प्रेमिका को आखिरी संदेश भेजा. इस संदेश में लिखा था, “मुझे माफ करना, मैं तुम्हारा साथ नहीं दे सकता. तुम एक अच्छे घर जा रही हो, एक बड़े परिवार की बेटी हो. इस नंबर पर दोबारा कॉल मत करना, मैं यहाँ नहीं रहूँगा. मैं अगले जन्म में देशमुख बनकर ज़रूर आऊँगा. मैं तुमसे प्यार करता हूँ, अपना ख्याल रखना, अलविदा.”
इस संदेश से साफ जाहिर होता है कि नितिन अपने हालात से बेहद निराश हो चुका था. वह बेबसी महसूस कर रहा था और किसी भी तरह इस दुख से बाहर निकलना चाहता था.
एक साल से चल रहा था प्यार, फिर शुरू हुई धमकियां
नितिन शिंदे का थुगांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था. दोनों एक-दूसरे को पिछले एक साल से पसंद करते थे, लेकिन जब लड़की के परिवार को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने इसका विरोध किया. लड़की के घरवालों ने न केवल नितिन को धमकाया, बल्कि उसे मारने-पीटने तक की नौबत आ गई.
18 मार्च को लड़की के परिवार वालों ने नितिन को गांव में बुरी तरह पीटा और जबरदस्ती घर ले गए. वे चाहते थे कि नितिन इस रिश्ते से पूरी तरह दूर हो जाए और कभी दोबारा उनकी बेटी से बात न करे.
फोन पर दी गई खतरनाक धमकियां
मारपीट के अगले ही दिन लड़की के चाचा ने नितिन को फोन किया. फोन पर उसने गंदी भाषा का इस्तेमाल किया और कहा, “क्या तुम पाटिल देशमुख के साथ रहने के लायक हो? मैं तुम्हें गांव में अपमानित करने आऊंगा.”
इतना ही नहीं, उसे टुकड़े-टुकड़े कर देने की भी धमकी दी गई. इन धमकियों से नितिन पूरी तरह टूट गया और उसे लगने लगा कि अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा है.
फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
लगातार मिल रही धमकियों और सामाजिक दबाव के कारण नितिन डिप्रेशन में चला गया. आखिरकार, गुरुवार को उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. नितिन के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
पिता ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस कर रही जांच
नितिन के पिता ने इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर लड़की के परिवार के कई सदस्यों—ज्ञानदेव भोसले, संतोष भोसले, विक्रम भोसले, अर्जुन भोसले, नितिन भोसले और संतोष भोसले के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. पुलिस यह भी देख रही है कि क्या इस मामले में किसी और का हाथ था या फिर नितिन पर किसी और तरीके से भी दबाव डाला जा रहा था.
First Published :
March 24, 2025, 17:03 IST