रट लीजिए अंग्रेजी के 15 वाक्य, मीटिंग में धुरंधरों के सामने भी छा जाएंगे आप

2 days ago

Last Updated:March 30, 2025, 11:40 IST

Learn English: अंग्रेजी भाषा एक जरूरत बन चुकी है. ज्यादातर स्कूलों से लेकर ऑफिस और मीटिंग आदि में अंग्रेजी भाषा में ही बात की जाती है. अगर आप नॉन इंग्लिश स्पीकर हैं यानी अंग्रेजी भाषा में हाथ तंग है तो जानिए कु...और पढ़ें

रट लीजिए अंग्रेजी के 15 वाक्य, मीटिंग में धुरंधरों के सामने भी छा जाएंगे आप

English Tips for Non Speakers: किसी मीटिंग में अंग्रेजी में बात करते समय कॉन्फिडेंस बनाए रखें

हाइलाइट्स

अंग्रेजी मीटिंग में कॉन्फिडेंस बनाए रखें.कुछ बेसिक वाक्य और शब्द याद करें.धीरे बोलने और समझाने के लिए कह सकते हैं.

नई दिल्ली (Learn English, English Speaking Skills). बच्चे हों या बड़े, अंग्रेजी की बेसिक जानकारी हर किसी के लिए जरूरी है. हालांकि हर कोई इसमें परफेक्ट हो, यह भी जरूरी नहीं है. कुछ लोग अंग्रेजी समझ लेते हैं लेकिन बोलने में कंफर्टेबल नहीं होते हैं. ऐसे में अगर किसी मीटिंग में जाना हो, जहां अंग्रेजी प्रमुखता से बोली जाती है तो लोगों को थोड़ी परेशानी महसूस होने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा केस है तो घबराने की जरूरत नहीं है.

कुछ तैयारी और कॉन्फिडेंस के साथ मीटिंग में अंग्रेजी भाषा बोल और समझ सकते हैं. आप मीटिंग से पहले कुछ ऐसे वाक्य याद कर लें, जिनका इस्तेमाल बीच-बीच में इनपुट्स देने में किया जा सकता है. इस दौरान अपना कॉन्फिडेंस बनाए रखने के लिए अपना व्यवहार संयमित रखें (English Tips for Non Speakers). ओवर कॉन्फिडेंट होकर कुछ ऐसा न बोलें, जो गलत लगे. जानिए कुछ टिप्स, वाक्य और शब्द, जिन्हें प्रैक्टिस करके आप मीटिंग में दूसरों की बातें समझ सकते हैं और अपनी समझा सकते हैं.

घर बैठे अंग्रेजी कैसे सीखें?

बेसिक वाक्य याद करें: कुछ आसान और जरूरी वाक्य पहले से तैयार कर लें और उनकी प्रैक्टिस करें. बॉडी लैंग्वेज पर फोकस: मुस्कुराएं, सिर हिलाएं और हाथ के इशारों से अपनी बात समझाएं. यह बहुत मदद करता है. सुनने पर ध्यान दें: सब कुछ समझना जरूरी नहीं है, बस मुख्य बात पकड़ने की कोशिश करें. धीरे बोलने को कहें: अगर कुछ समझ न आए तो विनम्रता से धीरे बोलने के लिए कह सकते हैं. नोट्स लें: जरूरी बातें लिख लें ताकि बाद में किसी से पूछ सकें. किसी मददगार को साथ ले जाएं: अगर संभव हो तो किसी दोस्त या सहकर्मी (जो अंग्रेजी जानता हो), को साथ ले जाएं. कॉन्फिडेंस रखें: अंग्रेजी न जानना कोई कमी नहीं है. अपनी बात हिंदी में भी शुरू कर सकते हैं, कई लोग समझने की कोशिश करेंगे.

मीटिंग के लिए आसान अंग्रेजी वाक्य
ये वाक्य रोजमर्रा की मीटिंग में काम आ सकते हैं. इन्हें बार-बार बोलकर प्रैक्टिस करें:

अभिवादन (Greetings)
“Hello, good morning!” (हेलो, गुड मॉर्निंग!)
“Nice to meet you.” (आपसे मिलकर अच्छा लगा.)
“My name is [आपका नाम].” (मेरा नाम [आपका नाम] है.) समझने में दिक्कत होने पर
“Sorry, I don’t understand.” (माफ करें, मुझे समझ नहीं आया.)
“Can you speak slowly, please?” (क्या आप धीरे बोल सकते हैं, प्लीज?)
“Can you repeat that?” (क्या आप इसे दोबारा कह सकते हैं?) हां/नहीं कहना
“Yes, I agree.” (हां, मैं सहमत हूं.)
“No, I don’t think so.” (नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता.)
“Maybe, I’m not sure.” (शायद, मुझे यकीन नहीं.) सवाल पूछना
“What do you mean?” (आपका मतलब क्या है?)
“Can you explain it?” (क्या आप इसे समझा सकते हैं?)
“When is the next meeting?” (अगली मीटिंग कब है?) बात खत्म करना
“Thank you for your time.” (आपके समय के लिए धन्यवाद.)
“See you later.” (फिर मिलते हैं.)
“Goodbye.” (अलविदा.)

मीटिंग के लिए जरूरी शब्द
ये शब्द मीटिंग में बार-बार आ सकते हैं. आप खुद भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं:

Yes (हां) No (नहीं) Please (प्लीज) Sorry (माफ करें) Thank you (धन्यवाद) Meeting (मीटिंग) Time (समय) Question (सवाल) Answer (जवाब) Problem (समस्या) Okay (ठीक है) Good (अच्छा) Help (मदद)

प्रैक्टिकल सुझाव

हिंदी में शुरू करें: अगर अंग्रेजी नहीं आती है तो आप कह सकते हैं:”I don’t speak English well, but I’ll try.” (मुझे अंग्रेजी अच्छे से नहीं आती है लेकिन मैं कोशिश करूंगा.) फिर हिंदी में अपनी बात कहें, शायद कोई अनुवाद कर दे. मोबाइल ऐप का इस्तेमाल: Google Translate जैसे ऐप डाउनलोड करें. अपनी बात हिंदी में टाइप करें और अंग्रेजी में अनुवाद दिखाएं. कीवर्ड सुनें: अगर कोई “time,” “plan,” “work” जैसे शब्द बोले तो उस संदर्भ को समझने की कोशिश करें. हल्का मज़ाक: अगर कुछ समझ न आए तो हंसकर कहें: “English is hard for me!” (अंग्रेजी मेरे लिए मुश्किल है!) इससे माहौल हल्का होगा.

उदाहरण

मान लीजिए मीटिंग में कोई कहता है: “We need to finish this project by next week.”
अगर समझ न आए तो कहें: “Can you speak slowly, please?”
अगर समझ गए तो जवाब दें: “Okay, I will try.”
अगर सवाल पूछना हो: “What is my role in this?” (इसमें मेरा योगदान क्या है?)

काम की बात

मीटिंग से पहले इन वाक्यों को 10-15 मिनट जोर-जोर से बोलकर अभ्यास करें. अपनी आवाज में आत्मविश्वास लाएं. लोग आपकी कोशिश की तारीफ करेंगे.

First Published :

March 30, 2025, 11:40 IST

homecareer

रट लीजिए अंग्रेजी के 15 वाक्य, मीटिंग में धुरंधरों के सामने भी छा जाएंगे आप

Read Full Article at Source