पणजी: गोवा पुलिस ने पहली बार किसी रेड में जीएचबी (गामा-हाइड्रॉक्सीब्यूटिरेट) जब्त किया है. इसे आमतौर पर ‘डेट रेप ड्रग’ के रूप में जाना जाता है. गोवा पुलिस को ये ड्रग्स 35 साल के रशियन युवती के रेंट वाले घर से मिला है. ये रशियन युवती पिछले 11 साल से गोवा में रह रही थी. हाल ही में उसने किराए पर कमरा लिया था. पुलिस ने बताया कि 16 लाख रुपये मूल्य की 300 ग्राम जीएचबी जब्त की गई. गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने तीन सप्ताह पहले, एएनसी ने एलएसडी पेपर्स का कारोबार करने वाले एक बड़े पैन इंडिया नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में केरल के एक युवक को 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसी से इस ड्रग्स गैंग की जानकारी मिली थी.
गोवा पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) के एसपी टीकम सिंह वर्मा ने कहा कि रशियन लड़की गोवा में रह रही हैय वह डीजे का काम करती है. उसके पास से 16 लाख रुपये की 300 ग्राम जीएचबी जब्त की गई. यह ड्रग उसके परनेम के केरी स्थित आवास से बरामद की गई. वर्मा ने बताया कि इस ड्र्ग्स के बारे में पता चलने के बाद हमारी टीम जीएचबी की छानबीन में लग गई थी. पूरे गोवा में जांच अभियान चलाया जा रहा था.
डेट रेप ड्रग के साथ पकड़ी गई
वर्मा ने बताया, ‘पूरी एएनसी टीम जीएचबी पर केंद्रित थी. अपने मुखबिरों और टेक टीम के जरिए हम रूसी डीजे तक पहुंचने में सफल रहे. इसके बाद एएनसी ने डीजे के आवास पर छापा मारा गया. वहीं से जीएचबी ड्रग्स के साथ-साथ उस महिला के पास से 3.6 हजार का गांगजा भी पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि वह छोटी-छोटी पार्टियों में परफॉर्म करती है. वर्मा ने बताया कि जीएचबी को लिक्विड एक्स्टसी और लिक्विड ‘एक्स’ के नाम से भी जाना जाता है और यह मेट्रो शहरों में पार्टी सर्किट में आम तौर पर इस्तेमाल होने वाला एक बेहद शक्तिशाली सिंथेटिक ड्रग है.
Delhi NCR AQI: स्मॉग की मोटी चादर में सिमटी दिल्ली, सांस लेना भी दूभर, एक्यूआई 400 के करीब
पार्टी में महिलाओं को ड्रिंक्स में मिलाया जाता है
पुलिस ने बताया कि जीएचबी का इस्तेमाल पार्टियों में महिलाओं के ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाने के लिए किया जाता है, अगर उन्हें निशाना बनाया जाए, तो वे अगले दिन किसी भी अनुभव को बमुश्किल याद रख पाती हैं और इसी उनके साथ दुर्व्यवहार होने की संभावना रहती है.
2013 से गोवा में रह रही
आरोपी 2013 से गोवा में रह रही है और हाल ही में केरी में किराए के मकान लिया था. मकान मालिक ने उसका किरायेदार वैरिफिकेशन पूरा कर लिया है. वर्मा ने कहा, ‘आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और उसके पिछले निवास स्थान के बारे में पूछताछ करेंगेऔर जांच करेंगे कि क्या वह अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल थी.’
Tags: Goa, Goa police, Russia, Viral news
FIRST PUBLISHED :
November 9, 2024, 11:26 IST