Last Updated:January 18, 2025, 14:29 IST
Ranchi Crime News: रांची के रिम्स में अपने परिजन की आस में पहुंची युवती के साथ अस्पताल की सुरक्षा में तैनात जवान ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया जिससे हर कोई सकते में है. वहीं, रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल उठ खड़े...और पढ़ें
रांची के रिम्स में लड़की से रेप.
रांची. झारखंड राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स परिसर में ही एक युवती की अस्मत लूट ली गई. खास बात यह कि इस दुष्कर्म को अंजाम देने वाला कोई नहीं बल्कि एक सैप का जवान है. दरअसल, चतरा जिले से अपने परिजन का इलाज कराने को लेकर 20 वर्षीय युवती रांची के रिम्स अस्पताल पहुंची थी. यहां, वह परिजनों के इलाज के लिए पहुंची थी, लेकिन उसे क्या पता था अपने परिजन का इलाज कराना उसे अपनी आबरू लुटाकर करानी होगी.
पीड़ित के अनुसार, युवती को बहलाफुसला कर रिम्स को छत पर सैप जवान लेकर गया और फिर उसकी आबरू को तार तार कर डाला. घटना के बाद युवती ने बरियातू थाने में आवेदन दे मामले की शिकायत की. जिसमें बताया गया कि गुरुवार की रात सैप जवान उसे लेकर छत पर गया था और डरा धमका कर उसके साह जबरदस्ती की. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले को लेकर अलर्ट हुई और तत्परता दिखाते हुए बरियातू पुलिस ने आरोपी सैप जवान संतोष कुमार बारला को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें कि हाल के दिनो में महिला सुरक्षा एक बड़ी चुनौती झारखंड पुलिस के लिए बनकर उभरी है और उसे लेकर लगातार पुलिसकर्मियों को संवेदनशील बनाया जा रहा है. लेकिन, उसी बीच सैप जवान की इस घिनौनी वारदात से हर कोई सकते में है. हालांकि लोग यही कह रहे हैं कि जब सुरक्षा में तैनात रक्षक ही भक्षक निकल जाए तो कोई क्या करे.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
January 18, 2025, 14:29 IST