Last Updated:March 24, 2025, 10:30 IST
virat kohli security breach:विराट कोहली के एक फैन के कारनामे को जज ने मोनिका सेलेस हमले और राजीव गांधी केस से क्यों जोड़ा? कोर्ट ने 18 साल के लड़के को क्या सलाह दी? जानिए पूरी खबर....

विराट कोहली के फैन को अदालत ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
हाइलाइट्स
कोहली के पैरों में गिरने वाले युवक को 1 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.पुलिस स्टेशन से बाहर ले जाए जाते वक्त युवक चिल्ला रहा था 'कोहली मेरा भगवान है'पुलिस ने कोर्ट में राजीव गांधी की हत्या जैसे मामलों का हवाला दिया.virat kohli security breach: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार को आईपीएल के पहले मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेल के मैदान में घुसकर विराट कोहली के पैरों में गिरने वाले युवक को रविवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. 18 साल का यह लड़का पुलिस स्टेशन से बाहर ले जाए जाते समय ‘कोहली मेरा भगवान है’ चिल्ला रहा था.
पुलिस ने इस 18 साल के हाई स्कूल छात्र रितुपर्णो पाखिरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और इसे सुरक्षा भंग का गंभीर मामला बताया. पुलिस ने टेनिस स्टार मोनिका सेलेस पर हमले और राजीव गांधी की हत्या जैसे मामलों का हवाला दिया, लेकिन मजिस्ट्रेट ने लड़के को सलाह दी कि उसे कोहली की तरह बनने का सपना देखना चाहिए, न कि सुरक्षा तोड़कर उन्हें छूने की कोशिश करनी चाहिए.
क्या हुआ था मैदान में?
रितुपर्णो पाखिरा ने 12 फीट ऊंची लोहे की रेलिंग को पार किया, कांटेदार तारों को चकमा दिया. मैदान के चारों ओर लगी विज्ञापन दीवारों पर चढ़ा और 70 मीटर की दौड़ लगाकर अपने बचपन के हीरो विराट कोहली के पैरों में जा गिरा. यह घटना शनिवार को आईपीएल के पहले मैच के दौरान हुई, जब कोहली ने 13वें ओवर में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी. पाखिरा कोहली के पैरों में गिरा, जिसके बाद कोहली ने उसे उठाया और गले लगाया, लेकिन तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे घेर लिया और मैदान पुलिस स्टेशन ले गए.
क्या हैं आरोप?
पाखिरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की उन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, जो आपराधिक बल प्रयोग, आपराधिक अतिक्रमण और लापरवाही से दूसरों की जान या सुरक्षा को खतरे में डालने से संबंधित हैं. पाखिरा, जो बर्दवान का एक कक्षा 12 का छात्र है अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम के जी ब्लॉक में बैठा था. कोहली की हाफ सेंचुरी के तुरंत बाद वह मैदान में घुस गया.
कोर्ट में पुलिस की दलीलें
पुलिस ने रविवार को पाखिरा को बांकशाल कोर्ट में पेश किया और उसकी हिरासत की मांग की. पुलिस ने कहा कि इस घटना से मैदान में मौजूद खिलाड़ियों को परेशानी हुई और उनकी जान व सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ. पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अरूप चक्रवर्ती ने कोर्ट में कहा कि हमें याद है कि कैसे मोनिका सेलेस पर एक फैन ने मैच के दौरान चाकू से हमला किया था और कैसे राजीव गांधी की हत्या एक ऐसी शख्स ने की थी, जिसने सुरक्षा तोड़कर उनके पैर छूने की आड़ में विस्फोट कर दिया था. यह घटना भले ही मासूम लगे, लेकिन यह विनाशकारी हो सकती थी. इस तरह की सुरक्षा भंग को कभी भी अनुमति नहीं दी जा सकती और इसे सजा मिलनी चाहिए.
मोनिका सेलेस और राजीव गांधी की घटनाएं
मोनिका सेलेस पर हमला: 30 अप्रैल 1993 को जर्मनी के हैम्बर्ग में सिटिजन कप के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान मोनिका सेलेस पर उनकी प्रतिद्वंद्वी स्टेफी ग्राफ के एक फैन, गंटर पार्शे ने कोर्ट में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले ने सेलेस को दो साल के लिए प्रोफेशनल टेनिस से बाहर कर दिया.
राजीव गांधी की हत्या: 21 मई 1991 को तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान राजीव गांधी की हत्या कर दी गई. LTTE की एक सदस्य धनु ने उनके पैर छूने की आड़ में अपने कपड़ों में छिपाए गए RDX विस्फोटक को सक्रिय कर दिया.
पाखिरा का बयान
कोर्ट ले जाते समय पाखिरा ने कहा कि कोहली मेरा भगवान है. बचपन से मेरा सपना था कि मैं उन्हें छू सकूं. उसने बताया कि वह कोहली का बहुत बड़ा फैन है और उनकी हाफ सेंचुरी देखकर वह खुद को रोक नहीं पाया.
मजिस्ट्रेट की सलाह
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीजयिता डे ने पाखिरा से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया? जब उसने जवाब दिया कि यह उसका ‘बचपन का सपना’ था, तो मजिस्ट्रेट ने कहा कि तुम्हें कोहली की तरह बनने का सपना देखना चाहिए न कि सुरक्षा तोड़कर उन्हें छूने की कोशिश करनी चाहिए. इसके बाद पाखिरा को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पाखिरा के वकील का पक्ष
पाखिरा के वकील ने जमानत की मांग करते हुए कोर्ट से कहा कि वह कोहली का बहुत बड़ा फैन है और अपने हीरो को देखकर उत्साह में यह गलती कर बैठा. वकील ने किसी भी शर्त पर जमानत देने की अपील की. वहीं, पुलिस ने माँग की कि पाखिरा और उसके दोस्तों से गहन पूछताछ की जाए, ताकि इस सुरक्षा भंग के पीछे की असल मंशा का पता लगाया जा सके.
क्या कहते हैं जानकार?
यह घटना भले ही एक फैन की दीवानगी लगे, लेकिन इसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि बड़े आयोजनों में सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सख्त करने की जरूरत को भी उजागर करती हैं.
आगे क्या होगा?
पाखिरा से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस घटना के पीछे कोई और मंशा तो नहीं थी. यह मामला न सिर्फ एक फैन की दीवानगी की कहानी है, बल्कि यह भी दिखाता है कि बड़े आयोजनों में सुरक्षा कितनी अहम है. यह देखना होगा कि इस मामले में कोर्ट का अंतिम फैसला क्या होता है.
Location :
Kolkata,Kolkata,West Bengal
First Published :
March 24, 2025, 10:30 IST
राजीव गांधी के भी... कोर्ट में पुलिस ने दी ऐसी दलील, फंस गया कोहली का फैन