रात में पति करता था था 'गंदा' काम, नहीं सह पाई पत्नी, राज्य की पुलिस तक हैरान

2 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

रात में पति करता था था 'गंदा' काम, नहीं सह पाई पत्नी, सरेआम किया ऐसा कांड, राज्य की पुलिस तक हैरान

Hyderabad News: बेंगलुरु के एआई अतुल सुभाष और दिल्ली में बेकरी व्यवसाई की की सुसाइड मीडिया के हेडलाइन में बने हुए हैं. लगातार कानून से पुरुषों को सुरक्षा की मांग उठ रही है. लगातार इसपर डिबेट चल रहे हैं. यह मुद्दा अभी काफी ताजा है. लेकिन, इन सभी मुद्दों से हटकर एक खबर बताने जा रहे हैं. आंध्र प्रदेश में एक महिला ने अपने पति की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या का दृश्य इतना भयावह था कि महिला पर किसी को गुस्सा आ जाए और गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा की मांग करने लगे. हुआ भी यही, उस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, महिला ने जो बात बताई, जज तो छोड़िए आम पब्लिक भी सोचने पर मजबूर हो जाएगी. पहले पूरी कहानी जानते हैं.

आंध्र प्रदेश में एक महिला ने एक बंधन में बंधे पति को उसकी पत्नी ने फुटपाथ पर गर्दन में रस्सी फंसा कर मार डाला. ये भयानक हादसा बापटला जिले में हुआ. दिनदहाड़े पत्नी द्वारा पति को पीटने और गला घोंटने की यह घटना अब पूरे राज्य में सनसनी बन गई है. पुलिस के मुताबिक, अमरेंद्र अरुणा कुछ समय से निज़ामपट्टनम मंडल के कोट्टापलेम में रह रहे थे. गुरुवार को दोनों अचानक सड़क पर पहुंच गए और मारपीट करने लगे. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर आ गए. पत्नी ने अपना आपा खो दिया और पति अमरेंद्र के सिर पर डंडे से वार करने लगी.

मामला बहुत बढ़ चुका था. लोग तमाशाबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे. जैसे ही पत्नी ने डंडे से उसके सिर पर वार किया अमरेंद्र नीचे गिर गया. पत्नी अरुणा को थोड़ी भी करुणा नहीं आई. वह अमरेंद्र के गले को रस्सी से बांध कर घसीटने लगी. इस कारनामे से अमरेंद्र की मौके पर ही जान चली गई.

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने अरुणा को गिरफ्तार कर लिया. अमरेंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. दरअसल, शराब के आदी अमरेंद्र रोज की तरह नशे में धुत होकर पत्नी अरुणा से झगड़ा करता था. उसके आदत से तंग आकर पत्नी ने ऐसा कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि पहले भी उनके बीच अक्सर शराब पीकर झगड़ा होता था. इस घटना पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

Tags: Crime News, Hyderabad police

FIRST PUBLISHED :

January 3, 2025, 13:20 IST

Read Full Article at Source