रात में रेलवे स्‍टेशन के पास घूम रहे थे 4 शख्‍स, GRP ने टोका तो कांपने लगे पैर

16 hours ago

Last Updated:January 11, 2025, 20:21 IST

GRP : पड़ोसी देश बांग्‍लादेश में जबसे राजनीतिक उथल-पुथल मची है, उस वक्‍त से सीमा पर सुरक्षा सख्‍त कर दी गई है. इसके बावजूद बांग्‍लादेशी घुसपैठियो भारतीय सीमा में प्रवेश कर जा रहे हैं.

अगरतला. पड़ोसी देश बांग्‍लादेश में हालात खराब हैं. राजनीतिक अस्थिरता के बीच हिंसा का दौर लगातार जारी है. कत्‍लेआम के डर से अपनी जान बचाने के लिए लोग भारत की तरफ भाग रहे हैं. इसे देखते हुए बांग्‍लादेश की सीमा से लगते इलाकों में सुरक्षा काफी सख्‍त कर दी गई है. इसके बावजूद बांग्‍लादेशी बिना वैलिड डॉक्‍यूमेंट के सीमा पार कर जा रहे हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. चार संदिग्‍ध लोग रात में रेलवे स्‍टेशन पर टहल रहे थे. राजकीय रेल पुलिस यानी GRP के जवान गश्‍त पर थे. जवानों की नजर जब इन चारों पर पड़ी तो उन्‍हें संदेह हुआ. पास जाकर जब उनसे पूछताछ की तो उनकी हालत खराब हो गई. कुछ ही मिनटों में पता चल गया कि वे लोग बॉर्डर क्रॉस कर गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया है. इसके तत्‍काल बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार, रेलवे स्‍टेशन पर 4 बांग्‍लादेश‍ी घुसपैठियों को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि त्रिपुरा के खोवाई जिले में वैलिड डॉक्‍यूमेंट के बिना भारत में प्रवेश करने पर चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. बांग्लादेशियों को भारतीय क्षेत्र में एंट्री कराने में मदद करने के आरोप में एक इंडियन को भी गिरफ्तार किया गया है. खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें शुक्रवार रात तेलियामुरा रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया.

Read Full Article at Source