रातभर दरवाजा बंद रखा और नोट जलाए, ईओयू की टीम बाहर इंतजार करती रही, अब...

12 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 10:57 IST

Bihar Corruption News: घूसखोर इंजीनियर की पत्नी ने जब लाखों के नोट जलाए और इसके बाद सबूतों को मिटाने की कोशिश की तो घर की नालियां तक जाम हो गई थीं. ऐसे घूसखोर इंजीनियर पर अब ईडी भी शिकंजा कसने जा रही है. भ्रष्ट...और पढ़ें

रातभर दरवाजा बंद रखा और नोट जलाए, ईओयू की टीम बाहर इंतजार करती रही, अब...इंजीनियर विनोद कुमार राय को रिमांड लेने की तैयारी

पटना. बिहार के मधुबनी में ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के घर ईओयू ने छापा मारा. बीते 21 और 22 अगस्त की रात पटना के भूतनाथ रोड स्थित उनके घर पर पड़ी रेड में से 52 लाख नकद, जले हुए नोट, 26 लाख के जेवर और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए थे. पानी की टंकी और टॉयलेट पाइप में छिपाए नोटों ने भ्रष्टाचार की कहानी को उजागर किया था. इसके बाद विनोद कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया और अब रिमांड पर लेने की तैयारी है. पूछताछ में उन्होंने समस्तीपुर और सीतामढ़ी में ठेकेदारों और अधिकारियों के साथ गठजोड़ की बात कबूल की. ईओयू की दो टीमें इन जिलों में सत्यापन के लिए रवाना हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि धनकुबेर इंजीनियर की संपत्ति की जांच के लिए साइबर फॉरेंसिक और विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीमें भी सक्रिय हैं.

जानकारी के अनुसार, बीते 21 और 22 अगस्त की रात डेढ़ बजे ईओयू की टीम पहुंची थी, लेकिन विनोद राय की पत्नी बबली राय ने सुबह छह बजे तक गेट नहीं खोला. इस दौरान उन्होंने लाखों के नोट जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. जले नोट टॉयलेट पाइप और नालियों में मिले जिससे नाले जाम हो गए. नगर निगम की मदद से इन्हें निकाला गया. बबली राय के खिलाफ भी केस दर्ज हो चुका है.

आयकर और ईडी की नजर

विनोद कुमार राय की बेहिसाब संपत्ति ने आयकर विभाग और ईडी को अलर्ट कर दिया. उनके पैन कार्ड, बैंक दस्तावेज और आयकर रिटर्न की पड़ताल शुरू हो गई है. 15 बैंक खातों, 18 जमीन के डीड और बीमा पॉलिसी से मनी लॉन्ड्रिंग का शक गहराया है. उनकी कुल संपत्ति 100 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.

भ्रष्टाचार पर नकेल की कोशिश

विनोद राय के ठिकानों से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की साइबर फॉरेंसिक जांच हो रही है. ईओयू का कहना है कि अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी. फिलहाल आयकर विभाग और ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटे हैं और विनोद राय को गिरफ्तार कर रिमांड की तैयारी है.यह मामला बिहार में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों को उजागर करता है

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

August 25, 2025, 10:57 IST

homebihar

रातभर दरवाजा बंद रखा और नोट जलाए, ईओयू की टीम बाहर इंतजार करती रही, अब...

Read Full Article at Source