Last Updated:March 06, 2025, 16:28 IST
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. रान्या को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. DRI ने बड़े तस्करी रैकेट का खुलासा किया.

हाइलाइट्स
रान्या राव 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करते पकड़ी गईं.रान्या राव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.विदेश से पुरुष 20 ग्राम और महिलाएं 40 ग्राम सोना ला सकते हैं.Ranya Rao Gold Smuggling Case: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय हुई जांच में रान्या राव के कब्जे से सोना बरामद किया गया था. इसके बाद, रान्या राव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अभिनेत्री रान्या की गिरफ्तारी के साथ राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बड़े तस्करी रैकेट का खुलासा किया है.
जांच में यह भी सामने आया है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या ने पिछले एक साल में न केवल 30 बार सऊदी अरब की यात्रा की, बल्कि हर तस्करी के इरादे से सोना अपने साथ लेकर आईं. फिलहाल इस मामले में रान्या राव 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं और आने वाले दिनों मे भी उनकी दिक्कतें कम होती नजर नहीं आ रही है. वहीं, इस मामले के हाईलाइट होने के बाद लोगों के दिगाम में यह सवाल भी बार-बार कौंध रहा है कि वह अपने साथ कितना सोना ला सकते हैं.
विदेश से कितनी कीमत का ला सकते हैं सामान
नेपाल, भूटान और म्यांमार को छोड़कर अन्य देशों से आने वाले ऐसे पैसेंजर जो भारतीय हैं और भारत में ही रहते हैं, वह अपने साथ उपयोग किए गए व्यक्तिगत सामान और यात्रा स्मृति चिन्ह ला सकते हैं. हालांकि, इस सामान की कीमत 50,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकती है. इस राशि में 100 सिगरेट, 25 सिगार, 125 ग्राम तंबाकू, 2 लीटर से अधिक शराब, और सोना या चांदी (गहनों के अलावा) शामिल नहीं हैं. वहीं, विदेशी पर्यटक उपयोग किए गए व्यक्तिगत सामान और यात्रा स्मृति चिन्ह, जिनकी कीमत 15,000 रुपये तक हो, अपने साथ ला जा सकते हैं. नेपाल, भूटान और म्यांमार से आने वाले यात्रियों के लिए यह सीमा 15,000 रुपये तक होती है.
विदेश से कितना सोना अपने साथ ला सकते हैं
यदि कोई भारतीय यात्री एक साल से अधिक समय तक विदेश में रहा है, तो उसे निर्धारित सीमा तक कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने की जरूरत नहीं है. पुरुष या के लिए यह सीमा 20 ग्राम सोने की ज्वैलरी तक है, जिसकी कीमत जिसकी कीमत 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं महिला यात्रियों के लिए यह सीमा 40 ग्राम है, जिसकी अधिकतम सीमा 1,00,000 रुपये है. इसके अलावा, किसी अन्य यात्री को सोना लाने की अनुमति नहीं है. यहां आपको बता दें कि विदेश में भारत के लिए फ्लाइट बोर्ड करने से पहले आपको न केवल कस्टम्स डिक्लरेशन फॉर्म भरना होता है, बल्कि एटीथी मोबाइल ऐप के माध्यम से ड्यूटेबल गुड्स की जानकारी कस्टम को देनी होती है.
First Published :
March 06, 2025, 16:28 IST