राहुल के वीडियो कॉल से क्यों नाराज हुईं प्रियंका? सामने आई ये बड़ी वजह

1 month ago

Last Updated:March 09, 2025, 18:45 IST

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब रात में लोगों की भारी भीड़ के सामने उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी को वीडियो कॉल किया तो वो नाराज गईं.

राहुल के वीडियो कॉल से क्यों नाराज हुईं प्रियंका? सामने आई ये बड़ी वजह

राहुल गांधी के वीडियो कॉल से प्रियंका गांधी नाराज हो गईं. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

राहुल गांधी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने एक मजेदार वाकया लोगों के साथ साझा किया. राहुल ने कहा कि प्रियंका को वीडियो कॉल किया तो वो नाराज हो गईं.

अहमदाबाद. कांग्रेस के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने गुजरात के दौरे में कई ऐसी संस्थाओं में वक्त गुजारा जहां व्यंजनों को स्थानीय अनाज से तैयार किया गया था. इस दौरान राहुल गांधी ने एक मजेदार वाकया लोगों के साथ साझा किया. राहुल गांधी ने बाजरा के पिज्जा का स्वाद चखते हुए कहा कि बाजरे का इतना स्वादिष्ट पिज्जा उन्होंने पहली बार चखा है. फिर उन्होंने कहा कि कल जब मैंने अपनी बहन प्रियंका को वीडियो कॉल किया तो वो मुझसे नाराज हो गईं.

राहुल गांधी ने कहा कि जहां वो बैठे थे, वहां पर काफी भीड़ थी और सामने वीडियो कॉल पर दूसरी ओर प्रियंका गांधी पलंग पर बैठी हुईं थीं. इससे वो काफी नाराज हो गईं और कहने लगीं कि ये तुम क्या करते रहते हो. इसके बाद राहुल गांधी सामने बैठी महिलाओं से मुखातिब हुए और कहा कि ये बाजरे का पिज्जा मैंने पहली बार खाया है. ये अब तक का सबसे स्वादिष्ट पिज्जा है. इसके बाद उन्होंने सामने बैठी महिलाओं को भी इसे चखने के लिए दिया.

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में सेवा (SEWA) की पहल कमला कैफे का दौरा करके बाजरे का पिज्जा खाया. इससे पहले अपने गुजरात दौरे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक बड़ा दावा करते हुए पार्टी के कुछ नेताओं पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए काम करने का आरोप लगाया.

चंद दिन पहले तक सड़क किनारे सिलते थे जूते-चप्पल, राहुल गांधी से मिलते ही खुली किस्मत, खोल ली अपनी कंपनी

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो 30-40 कांग्रेस नेताओं को बर्खास्त किया जा सकता है. राहुल गांधी ने यह टिप्पणी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन की, जहां उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की गुजरात यूनिट से उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को छांटने की जरूरत है जो गुप्त रूप से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि उन्हें निकालने जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Location :

Gandhinagar,Gujarat

First Published :

March 09, 2025, 18:37 IST

homenation

राहुल के वीडियो कॉल से क्यों नाराज हुईं प्रियंका? सामने आई ये बड़ी वजह

Read Full Article at Source