राहुल, लालू, केजरीवाल... अमित शाह ने PM-CM वाले बिल पर सबको सुना दिया-10 बातें

12 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 10:53 IST

Amit Shah on PM CM Bill: अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर कांग्रेस, सपा, टीएमसी, आप जैसे विपक्षी दलों के विरोध पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. पढ़ें ...और पढ़ें

राहुल, लालू, केजरीवाल... अमित शाह ने PM-CM वाले बिल पर सबको सुना दिया-10 बातेंकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाचार एजेंसी ANI को दिए खास इंटरव्यू में संविधान (130वां संशोधन) विधेयक को लेकर उठे विपक्ष के विरोध पर करारा जवाब दिया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान (130वां संशोधन) विधेयक को लेकर उठे विपक्ष के विरोध पर करारा जवाब दिया है. इस बिल में प्रधानमंत्री, किसी राज्य के मुख्यमंत्री या मंत्रियों के 30 दिन से अधिक जेल में रहने में बर्खास्तगी का प्रावधान किया गया है. कांग्रेस, टीएमसी, आप, सपा सहित तमाम विपक्षी दल ‘ब्लैक बिल’ कहकर विरोध कर रहे हैं. इस पर अमित शाह ने दो टूक कहा, ‘आज भी ये कोशिश कर रहे हैं कि अगर कभी जेल गए तो जेल से ही आसानी से सरकार बना लेंगे. जेल को ही सीएम हाउस, पीएम हाउस बना देंगे और डीजीपी, मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव या गृह सचिव जेल से ही आदेश लेंगे.’

समाचार एजेंसी ANI को दिए खास इंटरव्यू में अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला. विपक्ष के 130वें संविधान संशोधन विधेयक के विरोध पर जवाब देते हुए शाह ने कहा कि क्या राहुल गांधी की नैतिकता चुनावी हार के बाद बदल गई है? अमित शाह ने कहा कि वे और बीजेपी इस विचार को पूरी तरह खारिज करते हैं कि देश किसी ऐसे व्यक्ति के बिना नहीं चल सकता, जो जेल में बंद हो. अमित शाह ने सवाल किया, ‘क्या कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई भी नेता जेल में बैठकर देश चला सकता है?’

पढ़ें अमित शाह की कहीं 10 बड़ी बातें…

गृह मंत्री अमित शाह ने गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने के लिए 130वें संशोधन विधेयक पर कहा, ‘…संसद में चुनी हुई सरकार कोई भी विधेयक या संवैधानिक संशोधन लाए इसे सदन के समक्ष रखने में क्या आपत्ति हो सकती है? जबकि मैंने स्पष्ट कर दिया था कि हम इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को सौंपेंगे. दूसरी बात जब इस पर मतदान होगा, तो आप अपनी मत व्यक्त कर सकते हैं. यह एक संवैधानिक संशोधन है, दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत आवश्यक है. हमारे पास (दो-तिहाई बहुमत) है या नहीं, यह उस समय साबित हो जाएगा.’ उन्होंने सवाल किया, ‘क्या लोकतंत्र में किसी भी सरकारी विधेयक या संविधान संशोधन को सदन में पेश न करने देना और इस तरह का व्यवहार करना उचित है? क्या देश की संसद के दोनों सदन बहस के लिए हैं या शोर-शराबे और हंगामे के लिए? हमने भी विभिन्न मुद्दों पर विरोध किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि विधेयक पेश न करने देने की मानसिकता लोकतांत्रिक है. विपक्ष को जनता को जवाब देना होगा…’ गृह मंत्री ने इस विधेयक पर कांग्रेस के विरोध पर कहा, ‘लालू यादव को बचाने के लिए मनमोहन सिंह सरकार में लाए गए अध्यादेश को फाड़ने का राहुल गांधी का क्या औचित्य था? अगर उस दिन नैतिकता थी, तो क्या आज नहीं है क्योंकि आप लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं?’ इसके साथ उन्होंने कहा, ‘ मुझे पूरा विश्वास है कि यह पारित हो जाएगा. कांग्रेस पार्टी और विपक्ष में ऐसे कई लोग होंगे जो नैतिकता का समर्थन करेंगे और नैतिकता के आधार को बनाए रखेंगे.’ अमित शाह ने कहा, ‘आज इस देश में एनडीए के मुख्यमंत्रियों की संख्या ज़्यादा है. प्रधानमंत्री भी एनडीए से हैं इसलिए ये बिल सिर्फ़ विपक्ष के लिए ही सवाल नहीं उठाता. ये हमारे मुख्यमंत्रियों के लिए भी सवाल उठाता है… इसमें 30 दिन की ज़मानत का प्रावधान है. अगर ये फ़र्ज़ी किस्म का मामला है, तो देश का हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट आँख मूंदकर नहीं बैठा है. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को किसी भी मामले में ज़मानत देने का अधिकार है. अगर ज़मानत नहीं मिलती, तो आपको पद छोड़ना पड़ेगा. मैं देश की जनता और विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई सीएम, कोई पीएम या कोई मंत्री जेल से अपनी सरकार चला सकता है? क्या ये देश के लोकतंत्र के लिए उचित है?…’ उन्होंने कहा, ‘ जहां 5 साल से ज़्यादा सज़ा का प्रावधान है, वहां व्यक्ति को पद छोड़ना होगा. किसी छोटे-मोटे आरोप के लिए पद नहीं छोड़ना… आज भी भारत के जनप्रतिनिधित्व अधिनियम में प्रावधान है कि अगर किसी निर्वाचित प्रतिनिधि को दो साल या उससे ज़्यादा की सज़ा होती है, तो उसे संसद सदस्य के पद से मुक्त कर दिया जाएगा… कई लोगों की सदस्यता समाप्त हुई और सज़ा पर रोक लगने के तुरंत बाद बहाल हो गई.’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘…अगर आप भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं, तो आपको गिरफ्तार किया जाएगा, आपको जेल भी जाना पड़ेगा, इस्तीफा भी देना पड़ेगा. फिर भी, अगर आपको बाद में जमानत मिल जाती है, तो आप फिर से शपथ ले सकते हैं…’ AAP नेता सत्येन्द्र जैन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘उन्हें चार साल तक ज़मानत नहीं मिली. केस अभी भी चल रहा है. जिस FIR में वो चार साल जेल में रहे, उसमें क्लोजर रिपोर्ट दाखिल नहीं हुई. 2022 के केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल हुई. जिन चार मामलों में वो जेल गए और लंबे समय तक रहे, उन चारों मामलों में सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है और वो ट्रायल फेस कर रहे हैं. सत्येंद्र जैन जी को जिन-जिन मामलों में लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा, उन सभी में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो गई है और वो ट्रायल फेस कर रहे हैं.’ पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर आसीन थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने संविधान के अनुरूप अच्छा काम किया. उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है.’ गृह मंत्री अमित शाह ने INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पर कहा, ‘उन्होंने सलवा जुडूम को खारिज कर दिया और आदिवासियों के आत्मरक्षा के अधिकार को खत्म कर दिया. इसी वजह से इस देश में नक्सलवाद दो दशकों से ज़्यादा समय तक चला… मेरा मानना ​​है कि वामपंथी विचारधारा ही (सुदर्शन रेड्डी को चुनने का) मानदंड रही होगी.’ संसद के अंदर CISF की तैनाती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मार्शल सदन में तभी प्रवेश करते हैं जब अध्यक्ष उन्हें आदेश देते हैं. यह बदलाव उस बड़ी घटना के बाद आया है जब कुछ वामपंथी लोगों ने संसद के अंदर स्प्रे किया था… उन्हें (विपक्ष को) बहाने चाहिए और वे जनता में भ्रम पैदा करना चाहते हैं. तीन चुनाव हारने के बाद हताशा के इस स्तर ने उनका विवेक खो दिया है.’

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 25, 2025, 10:53 IST

homenation

राहुल, लालू, केजरीवाल... अमित शाह ने PM-CM वाले बिल पर सबको सुना दिया-10 बातें

Read Full Article at Source