Last Updated:October 31, 2025, 18:30 IST
RBI Forex Reserve : आरबीआई ने आंकड़े जारी कर बताया है कि उसके विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह फॉरेक्स बाजार में डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया है. इसे दोबारा थामने के लिए आरबीआई को डॉलर और सोने सहित तमाम विदेशी मुद्राओं को बेचना पड़ा है.
 आरबीआई को रुपये में गिरावट को थामने के लिए विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ी है.
आरबीआई को रुपये में गिरावट को थामने के लिए विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ी है. नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट में लगातार जारी उठापटक का असर देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर भी दिखा है. रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को आंकड़े जारी कर बताया कि 24 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 7 अरब डॉलर की गिरावट आई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान आरबीआई को अपने भंडार से कई क्विंटल सोना भी बेचना पड़ा. अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो रिजर्व बैंक को इतना पैसा खर्च करना पड़ा और अपने विदेशी मुद्रा भंडार को घटाना पड़ गया.
आरबीआई ने बताया है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 6.92 अरब डॉलर (करीब 60 हजार करोड़ रुपये) घटकर 695.35 अरब डॉलर रह गया है. इसके एक सप्ताह पहले देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.49 अरब डॉलर बढ़कर 702.28 अरब डॉलर पहुंच गया था. आरबीआई ने बताया कि उसके विदेशी मुद्रा भंडार में मौजूद विकल्पों में लगभग सभी में कुछ न कुछ गिरावट आई है और प्रमुख विदेशी मुद्राओं में 3.86 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई, जो अब 566.54 अरब डॉलर रह गई है.
किन-किन मुद्राओं में आई कमी
डॉलर के संदर्भ में व्यक्त विदेशी मुद्रा संपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों के मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है. इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 5.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.66 अरब डॉलर रह गए. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का आरक्षित भंडार 60 लाख डॉलर बढ़कर 4.608 अरब डॉलर हो गया है. इसका मतलब है कि रिजर्व बैंक जब भी चाहे आईएमएफ से इन पैसों को उधार ले सकता है.
कितना सोना बेचना पड़ा
आरबीआई ने कहा कि संबंधित सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 3.01 अरब डॉलर घटकर 105.536 अरब डॉलर रह गया. इसका मतलब है कि रिजर्व बैंक को 35 टन सोना बेचना पड़ गया. पिछले सप्ताह खबर आई थी कि रिजर्व बैंक के पास करीब 808 टन सोना है, जिसकी कीमत 100 अरब डॉलर के आसपास है. हालांकि, रिजर्व बैंक की ओर से 35 टन सोना बेचने के बावजूद इसकी कीमतें बढ़ने से आज भी विदेशी मुद्रा भंडार में 105 अरब डॉलर से ज्यादा की कीमत का सोना है.
क्यों बेचनी पड़ गई संपत्ति
रिजर्व बैंक को अपने खजाने से यह सारी संपत्ति इसलिए बाजार में बेचनी पड़ी, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है. भारतीय मुद्रा की इस गिरावट को थामने के लिए ही रिजर्व बैंक को डॉलर सहित सोना भी फॉरेक्स बाजार में डालना पड़ा. जब फॉरेक्स बाजार में रुपया कमजोर होता है तो आरबीआई विदेशी मुद्राओं को फॉरेक्स बाजार में बेचकर अपनी लोकल करेंसी को दोबारा मजबूत बना लेता है. हालांकि, इसकी कीमत विदेशी मुद्रा भंडार पर बड़ा असर भी डालती है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 18:30 IST

 8 hours ago
                        8 hours ago
                     
 
 
        ) 
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        