रियाद में कत्ल करके सऊदी अरब से भाग गया था दिलशाद, 26 साल बाद CBI ने दबोचा

4 days ago

Last Updated:August 16, 2025, 11:51 IST

सीबीआई ने 26 साल से फरार हत्या के आरोपी मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार किया. दिलशाद ने 1999 में रियाद में हत्या की थी. वह बार-बार पहचान बदलकर बचता रहा. उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया.

रियाद में कत्ल करके सऊदी अरब से भाग गया था दिलशाद, 26 साल बाद CBI ने दबोचाCBI ने 26 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है. दिलशाद पर आरोप है कि उसने अक्टूबर 1999 में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

सीबीआई को यह मामला अप्रैल 2022 में सऊदी अरब के प्राधिकारियों के अनुरोध पर सौंपा गया था. आरोपों के अनुसार, मोहम्मद दिलशाद उस समय रियाद में हेवी मोटर मैकेनिक सह सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था और उसने अपने ही कार्यस्थल पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह भारत भाग आया और तब से उसकी तलाश जारी थी.

सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित दिलशाद के मूल गांव में उसकी तलाश शुरू की और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया. लेकिन, आरोपी बार-बार अपना पहचान पत्र और पासपोर्ट बदलकर बच निकलता रहा. सीबीआई की जांच में यह खुलासा हुआ कि उसने धोखाधड़ी से अलग पहचान हासिल की और पिछले कई सालों में कतर, कुवैत और सऊदी अरब जैसे देशों की यात्राएं कीं.

तकनीकी साक्ष्यों और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर सीबीआई ने आरोपी के नए पासपोर्ट का पता लगाया और उसके खिलाफ दूसरा लुकआउट सर्कुलर जारी किया. इसके बाद आखिरकार, 11 अगस्त 2025 को वह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर पकड़ा गया, जब वह मदीना से जेद्दा होते हुए नई दिल्ली आ रहा था. गिरफ्तारी के समय वह एक अलग पासपोर्ट के सहारे यात्रा कर रहा था.

52 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद फिलहाल मदीना की एक कंपनी में हेवी व्हीकल मैकेनिक के रूप में काम करता था. उसे गुरुवार 14 अगस्त को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीबीआई ने कहा है कि इस मामले की जांच अभी जारी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 16, 2025, 11:37 IST

homenation

रियाद में कत्ल करके सऊदी अरब से भाग गया था दिलशाद, 26 साल बाद CBI ने दबोचा

Read Full Article at Source