Korean Soldiers: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी खत्म नहीं हुई है. यूक्रेन के खिलाफ ना सिर्फ रूस बल्कि उत्तर कोरिया के सैनिक भी लड़ रहे हैं. हालांकि यह बात खुले तौर पर कबूल नहीं की गई है. दोनों देशों की तरफ से कहा गया है कि उनकी सेनाएं युद्धाभ्यास कर रही हैं. हाल ही में उत्तर कोरिया के सैनिकों रूसी फौज के साथ यूक्रेन के खिलाफ जंग में शामिल हुए हैं लेकिन दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरियाई सैनिक जंग लड़ने की बजाए किसी और काम में लग गए हैं. जी हां दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरियाई सैनिक जमकर इंटरनेट पर अश्लील कंटेट देख रहे हैं.
अश्लील कंटेंट देख रहे सैनिक
दावा किया जा रहा है कि रूस के अंदर उत्तर कोरियाई सैनिकों को अनलिमिटेड इंटरनेट मिल रहा है. जो उनको पहले नहीं मिलता था. ऐसे में वो जमकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और इंटरनेट पर अश्लील सामग्री देख रहे हैं. यह दावा फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में किया गया है. कहा जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया में नैट पर तरह-तरह के प्रतिबंधों का सामना करने वाले सैनिक रूस के अंदर खुलकर इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके नतीजे में वे भरपूर पोर्नोग्राफी देख रहे हैं.'
क्या कहा गया रिपोर्ट में?
TOI में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल टाइम्स के विदेशी मामलों के टिप्पणीकार गिदोन राचमैन ने एक एक्स पोस्ट में लिखा,'विश्वसनीय सूत्र ने मुझे बताया कि रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों को पहले कभी इंटरनेट तक बेरोकटोक पहुंच नहीं मिली थी. जिसके नतीजे वे पोर्नोग्राफी का भरपूर आनंद ले रहे हैं.' राचमैन ने इस बारे में कोई और संदर्भ नहीं जोड़ा कि 10,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों की इंटरनेट की आदतें अप्रतिबंधित इंटरनेट से कैसे प्रभावित हुईं, लेकिन रिपोर्ट का दावा है कि सैनिक अब एडल्ट कंटेट का 'अतिरिक्त आनंद' ले रहे हैं.
नॉर्थ कोरिया ने भेजे 10 हजार सैनिक
अक्टूबर के अंत में, रिपोर्टों ने पुष्टि की कि लगभग 10,000 उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन के पास राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सैन्य प्रयासों का समर्थन करने के लिए रूस पहुंचे थे. यह तैनाती रूस के अपने अग्रिम मोर्चे को मजबूत करने के संघर्ष के बीच हुई है, विशेष रूप से कुर्स्क जैसे क्षेत्रों में, जहां यूक्रेनी सेनाएं लगातार आगे बढ़ रही हैं. नाटो और पेंटागन दोनों स्रोतों ने रूस में उत्तर कोरियाई सैनिकों की उपस्थिति की पुष्टि की है, हालांकि उनकी सटीक तैनाती भूमिकाओं के विवरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
क्या हैं उत्तर कोरिया के नियम
उत्तर कोरिया में आम जीवन काफी मुश्किलों भरा है. इसकी कई खबरें आम तौर पर देखने मिलती रहती हैं. यहीं अगर इंटरनेट से जुड़ी जानकारी की बात करें तो यहां पर विदेशी कंटेट तक पहुंचना, भयंकर परिणाम दे सकता है. सियोल में मौजूद डेटाबेस सेंटर फॉर नॉर्थ कोरियन ह्यूमन राइट्स (NKDB) के मुताबिक विदेशी मीडिया का इस्तेमाल करने पर सजा-ए-मौत या फिर सख्त सजा प्रावधान है. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने एक गुप्त दस्ते की स्थापना का आदेश दिया है जिसका काम विदेशी मीडिया का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों पर नज़र रखना और उन्हें दंडित करना है. पोर्नोग्राफ़ी देखने या शेयर करने के लिए खतरनाक सजाएं हैं.
in Hindi और in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.