रेखा गुप्‍ता कैबिनेट के सीनियर मिनिस्‍टर पर दर्ज होगी FIR, पुलिस की दलील बेकार

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 16:43 IST

Kapil Mishra News: दिल्‍ली बीजेपी के दिग्‍गज नेता और रेखा गुप्‍ता कैबिनेट के सीनियर मिनिस्‍टर कपिल मिश्रा को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. ट्रायल कोर्ट ने साल 2020 के दिल्‍ली दंगा मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज ...और पढ़ें

रेखा गुप्‍ता कैबिनेट के सीनियर मिनिस्‍टर पर दर्ज होगी FIR, पुलिस की दलील बेकार

दिल्‍ली के मंत्री कपिल मिश्रा को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.

हाइलाइट्स

दिल्‍ली के सीनियर मिनिस्‍टर कपिल मिश्रा को कोर्ट से राहत नहींराउज एवेन्‍यू कोर्ट ने मंत्री पर FIR दर्ज करने का दिया आदेश साल 2020 के दिल्‍ली दंगा से जुड़ा है मामला, लगे गंभीर आरोप

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली से बड़ी खबर सामने आई है. साल 2020 में नॉर्थईस्‍ट दिल्‍ली में हुए दंगा मामले में कैबिनेट मिनिस्‍टर कपिल मिश्रा की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है. ट्रायल कोर्ट ने दिल्‍ली की रेखा गुप्‍ता कैबिनेट के वरिष्‍ठ मंत्री को राहत देने से इनकार कर दिया है. निचली अदालत ने दिल्‍ली दंगा मामले में कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस की दलीलों को खारिज करते हुए यह आदेश दिया है. ट्रायल कोर्ट में दायर याचिका में कपिल मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं.राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों के सिलसिले में दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने और आगे की जांच करने का निर्देश दिया है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने कपिल मिश्रा को जोरदार झटका दिया है. दरअसल, दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग वाली अर्जी पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने यह आदेश दिया है. मोहम्मद इलियास ने दिल्ली दंगों में कपिल मिश्रा समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.

दिल्‍ली पुलिस ने किया था विरोध
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग का विरोध किया था. दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि कपिल मिश्रा को फंसाने की साजिश रची जा रही है. अगस्त 2024 में दायर की गई इस याचिका में मोहम्मद इलियास ने दावा किया है कि 23 फरवरी 2020 को उन्होंने कपिल मिश्रा और उनके साथियों को कर्दमपुरी में एक सड़क को ब्लॉक करते हुए देखा था. इस दौरान उन्होंने रेहड़ी पटरी वालों की गाड़ियों को तोड़ते हुए भी देखा था. मौके पर तत्कालीन उत्तर पूर्व डिप्टी पुलिस कमिश्नर और दिल्ली पुलिस के अन्य अधिकारी कपिल मिश्रा के बगल में खड़े हुए थे. अभी तक हुई जांच के मुताबिक, कपिल मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों को जगह खाली करने या परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 01, 2025, 16:39 IST

homedelhi-ncr

रेखा गुप्‍ता कैबिनेट के सीनियर मिनिस्‍टर पर दर्ज होगी FIR, पुलिस की दलील बेकार

Read Full Article at Source