रेखा गुप्ता पर BJP ने आजमाया '3C' वाला फॉर्मूला, केजरीवाल हो गए चित?

1 month ago

Last Updated:February 21, 2025, 14:04 IST

Rekha Gupta Delhi CM News: रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम क्यों और कैसे चुनी गईं? बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल का काट तैयार करने के लिए क्यों '3C' वाला फॉर्मूला आजमाया? पढ़ें इनसाइड स्टोरी.

रेखा गुप्ता पर BJP ने आजमाया '3C' वाला फॉर्मूला, केजरीवाल हो गए चित?

बीजेपी ने इस फॉर्मूले से रेखा गुप्ता को बनाया दिल्ली का मुख्यमंत्री.

नई दिल्ली. रेखा गुप्ता को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली का मुख्यमंत्री क्यों बनाया, इसके पीछे कई तर्क दिए जा रहे हैं. लेकिन, बहुत कम ही लोगों को पता है कि रेखा गुप्ता को सीएम बनाने का पीछे बीजेपी का ‘3C’ वाला फॉर्मूला काम किया है. इस फॉर्मूले से बीजेपी ने पार्टी के अंदर से लेकर बाहर यानी आम आदमी पार्टी के 2030 के प्लान को भी साध लिया है. आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2030 में जो चाल चलती, बीजेपी ने वह चाल 5 साल पहले ही चलकर अरविंद केजरीवाल के फ्यूचर प्लान को नेस्तनाबूद कर दिया है. बीजेपी आलाकमान ने रेखा गुप्ता के कास्ट, क्लास और क्रेडिबिलिटी पर आजमा कर ही दिल्ली का सीएम बनाया है. बीजेपी ने बेशक रेखा गुप्ता पर फैसला लेने में 11 दिन लगा दिए, लेकिन ये 11 दिन अगले 11 साल का खाका तैयार कर सकता है.

रेखा गुप्ता के पक्ष में एबीवीपी का बैकग्राउंड काम कर गया. दूसरा, एक ही विधानसभा सीट से लगातार तीन बार चुनाव हारने के बाद चौथी बार टिकट देना भी बताता है कि बीजेपी और आरएसएस का बैक कितना जबरदस्त था. सीएम रेस में रेखा गुप्ता के मुकाबले अन्य दावेदार आशीष सूद, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा, मोहन सिंह बिष्ट सहित कई अन्य चेहरे पीछे छूट गए. इसमें महिला के साथ कास्ट यानी जाति ने जबरदस्त काम किया. इसके बाद उनका पार्टी के प्रति समर्पण से उन्होंने अपनी साख यानी क्रेडिबिलिटी को साबित किया. अरविंद केजरीवाल भी बनिया हैं और बनिया का काट बनिया तैयार कर बीजेपी ने केजरीवाल को चित कर दिया.

बीजेपी का ‘3C’ फॉर्मूला कैसे काम किया?
रेखा गुप्ता पर 3C यानी Caste, Class and Credibility दिल्ली के सीएम बनने में काम कर गया. इसकी झलक भी शपथ ग्रहण के दूसरे दिन से दिखाई देने लगा है. मुख्यमंत्री बनते ही रेखा गुप्ता एक्शन में आ गई हैं. रेखा गुप्ता ताबड़तोड़ फैसले तो ले ही रही हैं, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी लपेटे में ले रही हैं. इससे साफ झलकता है कि बीजेपी आलाकमान ने रेखा गुप्ता पर जो दांव खेला था, वह सच साबित होने लगा है.

CM बनने के बाद एक्शन में गुप्ता
सीएम बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद रेखा गुप्ता जिस विश्वास से लवरेज नजर आ रही थी, इससे साफ झलकता है कि आने वाले दिनों में दिल्लीवालों के हित में कई फैसले ले सकती हैं. गुरुवार को दिल्ली कैबिनेट दो बड़े फैसले लिए. पहला, दिल्ली में आयुष्मान भारत को मंजूरी दी और दूसरी CAG रिपोर्ट के विधानसभा के पहले सत्र में टेबल पर रखने का ऐलान किया. शुक्रवार को रेखा गुप्ता राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ मिलेंगी औऱ शाम को PWD और जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.

ऐसे में अब बीजेपी और आरएसएस का जो 3सी वाला फॉर्मूला है, उसका असर दिखने लगा है. गुप्ता ने सीएम का चार्ज संभालने के बाद दिल्ली के पू्र्व पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की सेवाएं खत्म कर दी है. गुप्ता ने आदेश जारी किया है कि जो सरकारी कर्मचारी दूसरे विभागों में डिप्टेशन पर काम कर रहे हैं, वो अपने विभाग में सेवा के लिए लौट जाएं. ऐसे में केजरीवाल औऱ आतिशी सरकार के दौरान जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जगह पोस्टिंग दी गई थी, उनको अब तुरंत ही अपने मूल विभागों में लौटना होगा.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

February 21, 2025, 14:04 IST

homedelhi-ncr

रेखा गुप्ता पर BJP ने आजमाया '3C' वाला फॉर्मूला, केजरीवाल हो गए चित?

Read Full Article at Source