झालावाड़. रेलवे ने झालावाड़ जिले के ग्रामीणों की बड़ी मांग को पूरा कर दिया है. कोटा से अकलेरा के बीच चलने वाली कोटा मेमू ट्रेन अब झालावाड़ जिले के घाटोली तक चलेगी. इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है. ऐसे में अब सीमावर्ती मध्यप्रदेश तक के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी. जल्द ही ट्रेन का शेड्यूल जारी किया जाएगा. रेलवे की इस मंजूरी को ग्रामीणों ने दिवाली का तोहफा बताया है.
रेलवे सीपीटीएम विवेक कुमार ने कोटा रेलवे मंडल को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोटा से अकलेरा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को अब घाटोली तक चलाने की मंजूरी दे दी गई है. इसका अब जल्द ही घाटोली तक संचालन किया जाएगा. कोटा रेलवे मंडल के पीआरओ रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे को पत्र लिखकर ट्रेन का संचालन घाटोली तक करने की मांग की गई थी. इसको मंजूरी मिल गई है.
बड़ी संख्या में लोग नियमित रूप से झालावाड़-कोटा का सफर करते हैं
जल्द ही इसकी समय सारणी जारी कर संचालन शुरू किया जाएगा. घाटोली तक ट्रेन चलने के बाद सबसे ज्यादा फायदा घाटोली क्षेत्र के लोगों को मिलेगा. घाटोली क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग कामकाज के सिलसिल में नियमित रूप से झालावाड़-कोटा का सफर करते हैं. बस में सफर करने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार बसों का अभाव रहने से परेशानी और बढ़ जाती है. ऐसे में अब घाटोली तक मेमू ट्रेन के चलने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी.
इस मार्ग पर नाम मात्र की संख्या में बसें चल रही हैं
गौरतलब है कि झालावाड़ रोडवेज डिपो से इन दिनों स्टाफ के अभाव में लगातार बसों को दूसरे डिपो में ट्रांसफर किया जा रहा है. इसके चलते कई रूट पर नाम मात्र की संख्या में बसें चल रही हैं. इसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब मेमू ट्रेन का घाटोली तक संचालन होने से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
Tags: Indian Railway news, Latest railway news
FIRST PUBLISHED :
November 10, 2024, 13:34 IST