Last Updated:February 21, 2025, 12:40 IST
TTE in Railway: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करके टीटीई बन सकते हैं. भारतीय रेलवे में टीटीई बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. अनुभव के साथ इनकी सैलरी बढ़ती जाती ...और पढ़ें

TTE in Railway: रेलवे में टीटीई बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है
हाइलाइट्स
रेलवे में टीटीई बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.टीटीई की सैलरी 21,700 रुपये प्रति माह से शुरू होती है.टीटीई को महंगाई भत्ता, एचआरए और यात्रा भत्ता मिलता है.नई दिल्ली (TTE in Railway). भारत में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे काफी अहम सेक्टर है. रेलवे में नौकरी हासिल करने के लिए टीटी (Ticket Collector) शानदार विकल्प है. रेलवे हर साल हजारों पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करता है. रेलवे में टीटीई बनने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की लिखित परीक्षा पास करना जरूरी है (Railway Jobs). इसके बाद इंटरव्यू के आधार पर बेस्ट कैंडिडेट का चयन किया जाता है.
सरकारी नौकरी को सिक्योर जॉब्स की लिस्ट में रखा जाता है (Sarkari Naukri). रेलवे में टीटीई को न सिर्फ अच्छी सैलरी मिलती है, बल्कि एचआरए, महंगाई भत्ते जैसी कई सुविधाएं भी दी जाती हैं (TT Kaise Bane). अगर आप भी 12वीं पास करके भारतीय रेलवे में टीटीई बनना चाहते हैं तो जानिए इसके लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा और सैलरी (TTE Salary Per Month in India) समेत सभी जरूरी डिटेल्स.
1. TTE Education Qualification: शैक्षिक योग्यता
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12वीं कक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिए.
कुछ मामलों में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री भी मांगी जा सकती है.
2. TTE Age Limit: आयु सीमा
सामान्यतः उम्मीदवार की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. ओबीसी, एससी/एसटी और अन्य आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाती है (आमतौर पर 3-5 साल).
3. RRB Recruitment: भर्ती प्रक्रिया
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) टीटीई की भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है. रेलवे में टीटीई भर्ती प्रक्रिया काफी लंबी होती है. इसके लिए कई चरण निर्धारित किए गए हैं:
आवेदन: रेलवे में भर्ती के लिए RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in, rrbcdg.gov.in और indianrailways.gov.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा: RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) परीक्षा में टीटीई का पद शामिल है. भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए RS Aggarwal (गणित), Lucent (सामान्य ज्ञान) आदि किताबों की मदद ले सकते हैं. यह परीक्षा कई चरणों में होती है:
A. प्रारंभिक परीक्षा (CBT 1): सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग आदि.
B. मुख्य परीक्षा (CBT 2): गहराई से प्रश्न और उच्च स्तर.
C. कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT) (अगर लागू हो) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.
D. चिकित्सा परीक्षा: शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है.
E. साक्षात्कार: कुछ पदों के लिए इंटरव्यू भी लिया जा सकता है.
4. रेलवे में टीटीई के लिए जरूरी स्किल्स
भाषा ज्ञान: हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए.
संचार कौशल: यात्रियों से संवाद करने के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स जरूरी हैं.
परीक्षा की तैयारी: पिछले प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें, कोचिंग की मदद लें या ऑनलाइन रिसोर्सेस का इस्तेमाल करें.
5. Railway Govt Jobs: रेलवे परीक्षा में पास होने के बाद कब मिलेगी नौकरी?
रेलवे भर्ती बोर्ड की लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के बाद चयनित कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी.
6- रेलवे में टीटीई का काम क्या होता है?
रेलवे टीटीई का काम ट्रेनों में टिकट चेक करना, यात्रियों की मदद करना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना होता है.
7- रेलवे में नौकरी कैसे ढूंढें?
ए- RRB की ऑफिशियल वेबसाइट (जैसे www.rrbcdg.gov.in, rrbapply.gov.in और indianrailways.gov.in) पर नियमित रूप से नोटिफिकेशन चेक करते रहें.
बी- रोजगार समाचार या अखबारों में भी भर्ती की जानकारी मिलती है.
8- TTE Salary: रेलवे में टीटीई की सैलरी
रेलवे में टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) की सैलरी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के आधार पर तय की जाती है. यह सैलरी अनुभव, लोकेशन और भत्तों जैसे कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है. नीचे इसकी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
बेसिक पे (मूल वेतन): टीटीई का शुरुआती मूल वेतन लगभग 21,700 रुपये प्रति माह होता है (लेवल 3 के अनुसार).
ग्रेड पे: 1,900 या 2,000 रुपये (पद के आधार पर).
9- रेलवे में टीटीई को मिलने वाले भत्ते (Allowances)
ए. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA): मूल वेतन का 1 प्रतिशत, जो समय-समय पर संशोधित होता है (वर्तमान में लगभग 50% तक हो सकता है).
बी. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance – HRA): शहर के आधार पर 10% से 30% तक (X, Y, Z श्रेणी के शहरों के अनुसार).
सी. यात्रा भत्ता (Travel Allowance): टीटीई को यात्रा के दौरान अतिरिक्त भत्ता मिलता है.
डी. अन्य भत्ते- चिकित्सा सुविधा, पेंशन स्कीम और रेलवे पास.
ई. इन-हैंड सैलरी: सभी भत्तों को जोड़ने और कटौती (जैसे NPS, टैक्स) करने के बाद, शुरुआती इन-हैंड सैलरी लगभग 36,000 से 45,000 रुपये प्रति माह होती है.
अनुभव और प्रमोशन के बाद यह बढ़कर 50,000 से 70,000 रुपये या उससे ज्यादा भी हो सकती है.
10- प्रमोशन के साथ सैलरी
सीनियर टीटीई (Sr. TTE): ग्रेड पे 2,800 रुपये, सैलरी 50,000-60,000 रुपये.
टीटीआई (Travelling Ticket Inspector): ग्रेड पे 4,200 रुपये, सैलरी 70,000+ रुपये.
चीफ टिकट इंस्पेक्टर (CTI): ग्रेड पे 4,600 रुपये, सैलरी 80,000+ रुपये
11- टीटीई को क्या सुविधा मिलती है?
मुफ्त या रियायती रेल यात्रा (खुद और परिवार के लिए).
सरकारी आवास सुविधा.
पेंशन और चिकित्सा लाभ.
First Published :
February 21, 2025, 12:40 IST