रेलवे स्टेशन चिट्ठी लेने गया डाकिया, नजारा देख थाने कांपता हुआ पहुंचा थाने

1 month ago

Last Updated:March 09, 2025, 18:18 IST

Odd News: केरल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां कंजीरामट्टम में एक रेलवे स्टेशन पर रोज एक डाकिया जाता था. वह वहां से हर दिन लेटर बॉक्स से लेटर लेता था. लेकिन एक दिन जब वह रेलवे स्टेशन पहुंचा तो वह...और पढ़ें

रेलवे स्टेशन चिट्ठी लेने गया डाकिया, नजारा देख थाने कांपता हुआ पहुंचा थाने

केरल में एक लेटर बॉक्स चोरी का मामला सामने आया है. (सांकेतिक फोटो)

हाइलाइट्स

केरल के कंजीरामट्टम से लेटरबॉक्स चोरी.पुलिस को स्क्रैप संग्रहकर्ताओं पर शक.डिजिटल युग में लेटरबॉक्स का उपयोग कम.

Odd News: डाक विभाग के लेटर बॉक्स इन दिनों चलन से बाहर होता जा रहा है. क्योंकि लोग अप डिजिटल जमाने में शिफ्ट होते जा रहे हैं. ऐसे में केरल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल कंजीरामट्टम से एक लेटरबॉक्स चोरी होने की खबर आई है. विभाग ने गुम हुए बॉक्स का पता लगाने के लिए पुलिस से सहायता मांगी है. मुलंथुरुथी पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चोरी कुछ सप्ताह पहले हुई होगी.

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने कहा, “लाल लेटरबॉक्स, जिस पर पिनकोड 682315 अंकित है, कंजीरामट्टम रेलवे स्टेशन के पास एक बस प्रतीक्षालय में रखा गया था. एक डाकिया नियमित रूप से इसमें से पत्र एकत्र करता था, हालांकि इसका उपयोग शायद ही कभी किया जाता था. जब वह दो सप्ताह पहले इसे खोलने के लिए आया, तो लेटरबॉक्स गायब था. डाक विभाग के अधिकारियों के प्रयासों के बावजूद, इसे अब तक नहीं पाया जा सका.”

पढ़ें- बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देखते ही रख दी गंदी डिमांड, पूरे गांव में हड़कंप

पुलिस को किस पर शक?
पुलिस को चोरी के पीछे स्क्रैप संग्रहकर्ताओं की संलिप्तता का संदेह है, क्योंकि धातु की वस्तुओं की अच्छी कीमत मिलती है. अधिकारी ने कहा, “हम क्षेत्र के स्क्रैप डीलरों से पूछताछ करेंगे और अन्य संभावनाओं का पता लगाएंगे. चूंकि बस शेल्टर का इस्तेमाल रात के समय बहुत कम होता है, इसलिए हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या इसमें असामाजिक तत्व शामिल थे.”

क्यों गायब हो रहा सामान?
गौरतलब है कि डिजिटल संचार की ओर बढ़ने के साथ ही, लेटरबॉक्स जो कुछ दशक पहले सार्वजनिक स्थानों पर आम थे अब गायब हो रहे हैं. जिले में स्टील बार, वाहन बैटरी और केबल सहित धातु की वस्तुओं की चोरी बढ़ रही है. ज़्यादातर मामलों में संदिग्ध तमिलनाडु के स्क्रैप कलेक्टर रहे हैं. निर्माण स्थलों से धातु की वस्तुएं चुराने के आरोप में कई प्रवासी महिलाओं को भी गिरफ़्तार किया गया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 09, 2025, 18:18 IST

homenation

रेलवे स्टेशन चिट्ठी लेने गया डाकिया, नजारा देख थाने कांपता हुआ पहुंचा थाने

Read Full Article at Source