रैपिड रेल के रूट पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा! 25 स्‍टेशनों पर ऐप से बुकिंग

2 hours ago

Last Updated:August 22, 2025, 19:10 IST

Namo Bharat Rail : मेरठ-दिल्‍ली कॉरिडोर पर बनाए जा रहे नमो भारत रैपिड रेल सिस्‍टम और उबर ने एक करार किया है, जिसके तहत इस रूट पर लास्‍ट माइल कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जाएगा.

रैपिड रेल के रूट पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा! 25 स्‍टेशनों पर ऐप से बुकिंगनमो भारत रूट के सभी स्‍टेशनों पर उबर की सेवाएं मिलेंगी.

नई दिल्‍ली. कैब एग्रीगेटर कंपनी उबर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है. इसके तहत दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर, जो कि देश का पहला क्षेत्रीय रैपिड रेल ट्रैक है, यहां एयरपोर्ट की तरह ऐप-आधारित कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराएगी. नमो भारत एक नई रेल-आधारित, समर्पित, उच्च गति, उच्च क्षमता और आरामदायक कम्यूटर सेवा है, जो एनसीआर के क्षेत्रीय नोड्स को जोड़ती है.

उबर और एनसीआरटीसी ने नमो भारत कॉरिडोर पर अंतिम मील कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत उबर की कारें, ऑटो और दोपहिया वाहन नमो भारत स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे, जिनमें आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मेरठ साउथ शामिल हैं. जैसे-जैसे कॉरिडोर के अतिरिक्त सेक्शन चालू होंगे, यह सेवाएं भी सभी 25 स्टेशनों तक विस्तारित होंगी. यात्रियों को तय पिक-अप प्‍वाइंट्स, स्टेशनों पर दिशात्मक साइनेज और ट्रेन में घोषणाओं का लाभ मिलेगा, जिससे ट्रेन से सड़क तक यात्रा निर्बाध और सुविधाजनक होगी.

यूजर्स को छूट भी मिलेगी
एक बड़े प्रारंभिक प्रोत्साहन के रूप में नए यूजर्स को अपनी पहली 5 कैब राइड्स पर 25% तक की छूट (₹75 तक) और अपनी पहली 5 मोटो राइड्स पर 50% तक की छूट (₹30 तक) का लाभ भी मिलेगा. यह ऑफर साइनअप के 15 दिनों तक मान्य रहेगा. उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के सप्लाई हेड मनीष बिंद्राणी ने कहा कि हमें भारत की सबसे महत्वाकांक्षी ट्रांजिट परियोजनाओं में से एक का समर्थन करने पर गर्व है. इस करार के तहत हम साझा परिवहन को बढ़ावा दे रहे हैं और निजी वाहनों पर निर्भरता कम कर रहे हैं, ताकि शहरों को जलवायु एवं यातायात जाम जैसी मुश्किलों से बाहर निकलने में मदद मिले.

सड़कों पर ट्रैफिक कम करना है मकसद
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने कहा कि उबर के साथ यह साझेदारी नामो भारत कॉरिडोर पर अंतिम मील कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. यह यात्रियों को सुविधाजनक और एकीकृत यात्रा अनुभव प्रदान करेगी. इसका उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन की ओर बढ़ना है, जो क्षेत्र में वाहनों की भीड़ और वायु प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा. मल्टीमॉडल कनेक्शन प्रदान कर यह पहल निजी वाहनों के उपयोग को कम करने, उत्सर्जन घटाने और एनसीआर में यातायात को आसान बनाने में मदद करेगी.

दूसरे शहरों में भी करेंगे लागू
गोयल ने कहा कि यह साझेदारी उबर के बढ़ते ट्रांजिट पोर्टफोलियो को और मजबूत करती है, जिसमें दिल्ली में मेट्रो टिकटिंग शामिल है और जल्द ही इसे चेन्नई और मुंबई तक विस्तारित करने की योजना है. यह सरकार द्वारा संचालित शहरी मोबिलिटी प्रयासों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करती है. इसके तहत नमो भारत कॉरिडोर पर समर्पित पिकअप पॉइंट्स, स्पष्ट उबर साइनेज, ट्रेन में घोषणाएं और ऐप-आधारित मार्गदर्शन शामिल हैं. यह कॉरिडोर दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा समय को एक-तिहाई तक कम करने और पूर्ण संचालन के बाद प्रतिदिन 8 लाख से अधिक यात्रियों की सेवा कर सकता है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 22, 2025, 19:10 IST

homebusiness

रैपिड रेल के रूट पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा! 25 स्‍टेशनों पर ऐप से बुकिंग

Read Full Article at Source