Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 06, 2025, 10:43 IST
US Illegal Migrants Deport: हरियाणा के रोबिन हांडा को अमेरिका में अवैध एंट्री के प्रयास में डिपोर्ट किया गया। एजेंट को 45 लाख रुपये देकर भेजा गया था। परिवार चिंतित है और मीडिया से बात नहीं कर रहा.

रोबिन के पिता मनजीत हांडा ने बताया कि एजेंट ने 45 लाख रुपये लेकर रोबिन को भारत से अमेरिका तक फ्लाइट से भेजने का भरोसा दिलाया था.
हाइलाइट्स
रोबिन हांडा को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया.रोबिन ने एजेंट को 45 लाख रुपये दिए थे.परिवार चिंतित, मीडिया से बात नहीं कर रहा.कुरुक्षेत्र. अमेरिका में अवैध रूप से एंट्री कर रहे हरियाणा रोबिन हांडा को भी यूएस से डिपोर्ट किया गया है. रोबिन को पंजाब के अमृतसर से लैंडिंग के बाद घर भेजा गया है. हालांकि, अब तक वह घर नहीं पहुंचा है. उधर, परिजन मीडिया से बातचीत नहीं कर रहे हैं और चिंतित हैं.
रोबिन के पिता मनजीत हांडा ने बताया कि एजेंट ने 45 लाख रुपये लेकर रोबिन को भारत से अमेरिका तक फ्लाइट से भेजने का भरोसा दिलाया था. रोबिन ने पिछले साल बारहवीं कक्षा पास की थी. 18 जुलाई 2023 को रोबिन विदेश के लिए रवाना हुआ. 22 जुलाई को उसे दिल्ली से मुंबई, फिर गुयाना, ब्राजील, पेरू और एक्वाडोर भेजा गया. इसके बाद समुद्री रास्ते से ब्राजील ले जाया गया. मनजीत हांडा ने बताया कि काफी दिनों से बेटे से बातचीत भी बंद हो चुकी थी. आज परिवार उस समय सन्न रह गया जब पता चला कि सैन्य विमान रोबिन को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच गया.
पिता ने कहा कि एजेंट ने सरेआम धोखा किया और बड़े-बड़े सपने दिखाए. उन्होंने बताया कि रोबिन अमेरिका पहुंचा या नहीं, यह भी परिवार को कोई पता नहीं है. इसी तरह का दुख बयान करते हुए चम्मू कलां गांव के जसवंत सिंह ने बताया कि कर्ज लेकर 40 लाख रुपये एजेंट को दिए थे. आज पता चला कि बेटा खुशप्रीत वापस अमेरिका से अमृतसर पहुंच गया है.
एजेंट ने कहा था सुरक्षित पहुंच जाएगा
जसवंत सिंह कहते हैं कि एजेंट ने कहा था कि सकुशल अमेरिका पहुंचाएगा और बांड डलवाने के बाद सुरक्षित जगह पर रखवाएगा, मगर सब झूठ निकला. एजेंट ने बेटे को मौत के मुंह में धकेलने का काम किया. दोनों परिवारों ने बताया कि वे अमृतसर पहुंचकर अपने लाडलों को लेकर आ रहे हैं. इसके बाद ही पूरी कहानी सामने आएगी. दोनों बच्चों के वापस लौट आने से परिवारों में सन्नाटा छाया हुआ है. गौरतलब है कि हरियाणा के कुल 33 लोगों को डिपोर्ट किया गया है.
Location :
Kurukshetra,Haryana
First Published :
February 06, 2025, 10:43 IST