Last Updated:April 18, 2025, 12:36 IST
Indian girl, Success Story: भारतीय मूल की एक लड़की लंदन के रॉयल कॉलेज का चुनाव जीतकर प्रेसिडेंट बन गई है, जिसके बाद वह सुर्खियों में हैं. इस लड़की के माता-पिता मूल रूप से भारत से ही आकर यहां बसे थे, जिसके बाद उ...और पढ़ें

Success Story, India girl, Mumtaz Patel: कौन हैं मुमताज पटेल?
हाइलाइट्स
रॉयल कॉलेज की पहली भारतीय महिला प्रेसिडेंट.मुमताज पटेल ने जीता चुनाव.रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन की 123वीं प्रेसिडेंट.Indian girl, Success Story: भारतीय मूल की इस लड़की का नाम है मुमताज पटेल. मुमताज लंदन के 500 साल पुराने रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन की 123वीं और पहली भारतीय महिला प्रेसिडेंट बनीं. उन्होंने यहां के चुनाव में जीत दर्ज की है. लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन में मुमताज पटेल पहले पिछले साल एक्टिंग प्रेसिडेंट चुनी गईं. उस समय तत्कालीन अध्यक्ष सारा क्लार्क के पद से हटने के बाद मुमताज पटेल को 3 जुलाई 2024 को उन्हें रायॅल कॉलेज का एक्टिंग प्रेसिडेंट बनाया गया था. अब वह यहां चुनाव जीतकर कॉलेज की प्रेसिडेंट बन गई हैं. मुमताज इस कॉलेज की चौथी महिला और भारतीय मूल की पहली महिला प्रेसिडेंट हैं.
कौन हैं मुमताज पटेल?
मुमताज पटेल का जन्म भले ही ब्रिटेन में हुआ हो, लेकिन उनके माता पिता 1960 के दशक में भारत से लंदन गए थे, जिसके बाद वह वहीं जाकर बस गए. मुमताज पटेल ने वर्ष 1996 में मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद रीनल मेडिसिन में करियर बनाने का निर्णय लिया. उन्होंने 2006 में ल्यूपस नेफ्राइटिस के जेनेटिक्स में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. फिर मुमताज ने कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट के रूप में काम किया. वह 2020 में आरसीपी की ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बनीं. इसके बाद वह 2020 से 2023 तक आरसीपी की वाइस प्रेसिडेंट रहीं. मुमताज पटेल मैनचेस्टर स्थित कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट हैं.
रॉयल कॉलेज की 123वीं अध्यक्ष
मुमताज पटेल लंदन के जाने माने रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन (RCP)की 123वीं अध्यक्ष चुनी गईं हैं. यह कॉलेज लंदन के मैनचेस्टर में है. इस बार RCP कॉलेज के प्रेसिडेंट इलेक्शन में दो दशकों में सबसे अधिक मतदान हुआ. भारतीय मूल की मुमताज पटेल ने कुल 5,151 वोटों में से 2,239 वोट हासिल किए. उन्होंने 682 वोटों से जीत दर्ज की. इस कॉलेज की स्थापना 1518 में हुई थी. इस तरह यह करीब 500 साल पुराना कॉलेज है. इसकी स्थापना के बाद अब तक तीन महिलाओं ने भी इसका नेतृत्व किया है. मुमताज भी उनमें से एक हैं.
First Published :
April 18, 2025, 12:34 IST