Last Updated:March 24, 2025, 18:52 IST
Bihar Crime News: बिहार पुलिस ने यूट्यूबर को महिलाओं के अश्लील वीडियो और अभद्र टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. मोतिहारी पुलिस ने...और पढ़ें

यूट्यूबर रजनीश कुमार गिरफ्तार, महिलाओं के अश्लील वीडियो डालने के आरोप में जेल भेजा गया. डीएसपी अभिनव परासर ने जानकारी साझा की.
हाइलाइट्स
यूट्यूबर रजनीश कुमार को अश्लील वीडियो के लिए जेल भेजा गया.पुलिस ने पहले रजनीश को हिदायत दी थी, लेकिन उसने अनसुना किया.यूट्यूबर रजनीश कुमार पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हें.मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. बिहार की पुलिस ने लड़कियों, महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो डालने वाले यूट्यूबर रजनीश कुमार को जेल भेज दिया है. रजनीश कुमार पर पहले ही मोतिहारी पुलिस ने संज्ञान देते हुए वीडियो डिलीट करने का हिदायत दी थी, लेकिन लगातार महिलाओं के खिलाफ में अभद्र टिप्पणी करने महिलाओं के खिलाफ वीडियो डालने को लेकर मोतीहारी पुलिस ने उसपर कार्रवाई की है. यूट्यूबर रजनीश कुमार ने पुलिस की हिदायत को नहीं माना और अंततः पुलिस ने कचहरी चौक से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. यूट्यूबर रजनीश कुमार लड़कियों और महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाता था, इसका सोशल मीडिया में गलत इस्तेमाल करता था. उससे ढेर सारे पैसे कमाता था. इसी को लेकर मोतिहारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं, पुलिस ने जब रजनीश कुमार की कुंडली खंगाली गई तो उसपर पहले से ही हरसिद्धि में कई मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई. इसमें सोशल मीडिया में कट्टा लहराने, पॉस्को एक्ट,पशु वध के साथ-साथ कई मामले पहले से ही दर्ज हैं और अब इस पर पुलिस ने और संज्ञान ले लिया है.
डीएसपी अभिनव परासर ने कहा कि लगातार सोशल मीडिया में शिकायत मिल रही थी. साइबर थाने में मामले दर्ज किए गए थे और यूट्यूबर रजनीष कुमार को पहले ही हिदायत दी गई थी कि वह अपने तमाम पोस्ट को डिलीट करे, लेकिन उसने पुलिस की हिदायत को हल्के में लिया और लगातार अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालता रहा. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. वहीं, आने वाले समय में भी कई बड़े यूट्यूबर साइबर सेल की राडार पर हैं. कई शिकायतें मिली हैं कि ऐसे लोग समाज को बदनाम कर रहे हैं. सोशल मीडिया में महिलाओं और लड़कियों की वीडियो डालकर उन लोगों को परेशान कर रहे हैं. ऐसे तमाम लोगों को पुलिस चिन्हित करेगी और उनके कार्रवाई करेगी.
उन्होंने बताया कि साइबर थाना जल्द ही लोगों को कई तरह की सुविधा प्रदान करने वाली है, ताकि लोग ऑनलाइन भी अपनी परेशानियों को साझा कर सकें. एसपी स्वर्ण प्रभात ने तो पहले ही सभी यूट्यूबर को सख्त हिदायत दे दी है कि वह समाज में किसी तरह की गलत प्रवृत्ति को पनपने ना दें और किसी के बारे में टिप्पणी न करें. खास तौर पर महिलाओं और लड़कियों के बारे में किसी गलत शब्द का उपयोग नहीं करें. पुलिस अपनी तीसरी नजर से उन तमाम यूट्टयूबर्स पर भी नजर रख रही है और आने वाले समय में छोटे-बड़े सभी यूट्यूबर्स पर पुलिस बड़ी कार्रवाई करने वाली है. पुलिस ने तकरीबन डेट दर्जन युटुब चलाने वाले यूट्यूबर को अलर्ट किया है, अगर उन लोगों में सुधार नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में उन पर बड़ी कार्रवाई होगी.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
March 24, 2025, 18:52 IST