लाल किला धमाके का जवाब: जैश की कमर तोड़ी, 3000 KG विस्फोटक बरामद, साजिश बेनकाब

2 hours ago

Last Updated:November 11, 2025, 23:40 IST

Red Fort Blast Update: लाल किला ब्लास्ट की जांच में एनआईए और अन्य एजेंसियों ने फरीदाबाद स्थित जैश मॉड्यूल को तहस नहस कर दिया. गिरफ्तारियों में कई डॉक्टर और मौलवी शामिल हैं. घरों से कुल मिलाकर करीब 3,000 किलो विस्फोटक जब्त हुए, जिनमें 2,563 किलो की बड़ी खेप भी मिली. केस अब एनआईए के पास है और पाक लिंक व फंडिंग की जांच जारी है.

 जैश की कमर तोड़ी, 3000 KG विस्फोटक बरामद, साजिश बेनकाबलाल किला धमाके की जांच में जम्मू-कश्‍मीर से लेकर यूपी, हरियाणा तक छापेमारी (Photos : PTI)

नई दिल्ली: लाल किला ब्लास्ट के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए, एनएसजी और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के उस पूरे मॉड्यूल का पर्दाफाश हो गया है जो दिल्ली धमाके के पीछे था. यह कार्रवाई भारत की ‘Zero Tolerance Against Terror’ नीति की सबसे बड़ी मिसाल मानी जा रही है. जांच में सामने आया कि धमाके की जड़ जम्मू-कश्मीर के नौगाम इलाके में मिलीं. यहां 19 अक्टूबर 2025 को कुछ उत्तेजक पोस्टर्स मिले, जिन पर एफआईआर दर्ज हुई और जांच शुरू हुई. इसके बाद गिरफ्तारी का सिलसिला तेज हुआ.

20 से 27 अक्टूबर के बीच मौलवी इरफान अहमद वाघे (शोपियां) और जमीर अहमद (गांदरबल) को गिरफ्तार किया गया. 5 नवंबर को डॉ. अदील को सहारनपुर से पकड़ा गया. 7 नवंबर को अनंतनाग हॉस्पिटल से AK-56 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया. 8 नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में छापेमारी हुई, जहां से पिस्टल, विस्फोटक और डिटोनेटर मिले. पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस मॉड्यूल में कई मेडिकल प्रोफेशनल्स शामिल हैं. इन्हीं में से एक डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद 9 नवंबर को फरीदाबाद के धौज से ‘मद्रासी’ नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया. फिर 10 नवंबर को सबसे बड़ा धमाका तब हुआ जब मेवात के निवासी और अल-फलाह मस्जिद के इमाम हफीज मोहम्मद इश्तियाक के घर से 2,563 किलो विस्फोटक बरामद हुआ. इसके अलावा 358 किलो अतिरिक्त बारूद, टाइमर और डिटोनेटर भी मिले. कुल मिलाकर, एजेंसियों ने करीब 3,000 किलो विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री जब्त की.

मुख्य साजिशकर्ता डॉ. उमर (अल-फलाह मेडिकल कॉलेज) अब भी फरार है. CCTV फुटेज में उसे वही कार चलाते देखा गया जो लाल किला धमाके में इस्तेमाल हुई थी. फोरेंसिक जांच ने भी पुष्टि की है कि धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक वही था जो फरीदाबाद से बरामद हुआ.

लाल किला धमाके और जवाबी एक्शन की टाइमलाइन

10 नवंबर, 2025

6:55 PM – दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट. 7:15 PM – गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट ली. 9:00 PM – मीडिया को पहली ब्रीफिंग. 9:30 PM – अमित शाह LNJP अस्पताल पहुंचे. 9:35 PM – वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस कमिश्नर से समीक्षा बैठक. 9:45 PM – घायलों से मुलाकात की. 9:55 PM – डॉक्टरों से बातचीत कर स्थिति जानी. 10:10 PM – अस्पताल से मीडिया को संबोधित किया. 10:20 PM – खुद लाल किला ब्लास्ट साइट का दौरा किया.

11 नवंबर, 2025

11:00 AM – शाह ने दो उच्च स्तरीय मीटिंग्स की अध्यक्षता की. पहली बैठक में गृह सचिव, आईबी डायरेक्टर, डीजी एनआईए, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और जम्मू के डीजी (वर्चुअल लिंक) मौजूद रहे. दूसरी बैठक में डीजी NSG, डीजी NIA, DFSS और FSL प्रमुख शामिल हुए. 2:30 PM – केस औपचारिक रूप से एनआईए को सौंपा गया.

इस कार्रवाई से भारत ने एक बड़ा आतंकी नेटवर्क ध्वस्त किया है जो देश के कई शहरों में समान हमले की साजिश रच रहा था. गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की. धमाके के तुरंत बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया और जांच का जिम्मा एनआईए को सौंप दिया गया.

Deepak Verma

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

November 11, 2025, 23:23 IST

homenation

लाल किला धमाके का जवाब: जैश की कमर तोड़ी, 3000 KG विस्फोटक बरामद, साजिश बेनकाब

Read Full Article at Source