लालू को छोड़िये तेजस्वी को बुला लीजिये..अमित शाह के आरोपों पर RJD नेता का जवाब

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 15:43 IST

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.उन्होंने आंकड़ों के साथ भाजपा की नीतिय...और पढ़ें

लालू को छोड़िये तेजस्वी को बुला लीजिये..अमित शाह के आरोपों पर RJD नेता का जवाब

अमित शाह के आरोपों पर तेजस्वी यादव का पलटवार

हाइलाइट्स

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों का खंडन किया.तेजस्वी यादव ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप BJP पर लगाया.राजद नेता तेजस्वी यादव ने आंकड़ों के साथ भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाए.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है और चुनाव जनता के बीच अपनी पैठ बनाने और बढ़ाने के अपने तमाम प्रयास तेज कर दिये हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा बीते 29 और 30 मार्च को हुआ था. इस दौरान उन्होंने पटना में बीजेपी और एनडीए की बैठकों में भाग लिया और साथ ही गोपालगंज में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया था. उनके इस जनसभा में के संबोधन में निशाने पर लालू प्रसाद यादव का परिवार रहा था. अमित शाह ने लालू-राबड़ी शासन काल को जंगल राज बताते हुए भ्रष्टाचार और परिवारवाद के आरोप भी लगाए थे. इसका जवाब देने के लिए लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सामने आए.उन्होंने इसके लिए पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और अमित शाह के लगाए आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव कब होगा यह तो बीजेपी के हाथ में है, लेकिन बिहार की जनता और हम लोग उनसे ज्यादा तैयारी में हैं. जो 20 साल से सबक रात चला रहे हैं, जनता उनको सबक सिखाएगी. तेजस्वी यादव ने आंकड़े गिनाते हुए कहा लालू यादव तो छोड़िये इनसे हिसाब-किताब करने के लिए तेजस्वी यादव ही काफी है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा अपनी पूरी ताकत से इस बार बिहार चुनाव में उतरेगी और इसी को लेकर अमित शाह का भी बिहार दौरा हुआ. वह देश के गृह मंत्री हैं और प्रधानमंत्री के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता हैं, लेकिन यह दुख की बात है कि उनके पास सही आंकड़े नहीं थे और सिर्फ लाल यादव को कोस रहे थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में आकर जब जंगल राज की बात करते हैं तब उनके पास आंकड़े सही होने चाहिए थे, क्योंकि एनसीआरबी भी उन्हीं के पास है. तेजस्वी यादव ने इस दौरान बीते 20 वर्षों के अपराध के आंकड़े गिनवाए.

तेजस्वी यादव ने बिहार में बालिका गृह कांड का जिक्र करते हुए अन्य अपराधों के बारे में भी पटना हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र किया.पटना हाईकोर्ट के लालू राबड़ी काल को ‘जंगलराज’ कहे जाने पर राजद नेता ने कहा कि कोर्ट ने जो टिप्पणी की थी वह अपराध को लेकर नहीं, बल्कि नगर निगम को लेकर किया था, और उस वक्त नगर निगम भाजपा के पास था.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने 65% आरक्षण बढ़ाया था, अब उसको नौवीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला जा रहा.यूपीए सरकार में 1 लाख 94 हजार करोड़ रूपये लालू प्रसाद यादव ने बिहार को देने का काम किया था. कोसी में जब बाढ़ आई थी तब 1000 करोड़ दिया गया था. हिसाब-किताब आंकड़ों पर बात करनी है तो लालू यादव को छोड़िए, तेजस्वी यादव को ही बुला लीजिए गांधी मैदान में, तेजस्वी ही काफी है हिसाब किताब पर बात करने के लिए.

बिहार में 5 साल में बाढ़ नियंत्रण को लेकर अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आखिर यह 20 साल से कहां थे. इन्हें 11 वर्षों में गुजरात को क्या मिला और बिहार को क्या मिला, जरा अमित शाह जी बताएं. बिहार के साथ यह लोग सौतेला व्यवहार क्यों करते हैं. 20 वर्षों में पलायन को रोकने के लिए इन लोगों ने क्या किया.युवाओं की नौकरी और रोजगार के लिए क्या किया, इसके बारे में भी इन लोगों को बताना चाहिए. बिहार में बंद पड़े कितने चीनी मिलो को चालू करवाए हैं, जरा प्रधानमंत्री बताएं. जो 20 साल में नहीं कर पाए उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है.

नीति आयोग के रिपोर्ट के हवाले से तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर सवाल खड़ा किया और कहा कि किसानों की प्रति व्यक्ति आय में बिहार फिसड्डी है. एक काम बता दीजिए जिसमें बिहार इन लोगों को इन लोगों ने इन 20 वर्षों में नंबर वन बनाया है. हम लोगों ने रीगा चीनी मिल को कैबिनेट से शुरू करवाया. आईटी पॉलिसी हम लोगों ने बनाई. युवाओं को नौकरी दी, नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक का दर्जा दिया और चार जगहों पर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज कई जिलों में हम लोगों ने खोलने की अनुमति दी. आरक्षण को 65% कराया, लेकिन आप लोगों ने क्या किया यह जरा बताइए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अस्पतालों में रात में जाकर रेड करते थे. 200 दवाईयां मिलती थीं जिसको 600 करवा दिया. एएनएम और जेएनएम के रिक्त पदों को भरा. टूरिज्म के लिए जापान तक हम लोग गए. जानकी मंदिर बनवाने की बात करते हैं तो पहले से है हमारी स्वीकृति से मंदिर बड़ा बनाने बनवाने की अनुमति दी गई थी. झूठ बोलेंगे तो हम लोग फाइल दिखा देंगे.तेजस्वी यादव ने परिवारवाद के आरोप पर कहा कि अमित शाह ने भाई-भौजाई, सब को एमएलए-एमएलसी बना दिया. जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के बारे में कुछ नहीं बोले.

वक्फ बिल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बिल का हम लोगों ने विरोध किया है, क्योंकि यह असंवैधानिक बिल है. आज मुसलमान है तो कल इसाई होगा और परसों सिख होगा. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि हमने उनके साथ की काम किया है, उनको देखकर चिंता होती है.केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के द्वारा उनके ऊपर बयान दिए जाने पर तेजस्वी ने कहा कि-ललन सिंह तो बीजेपी में हैं, अमित शाह जी जो कहेंगे वही करेंगे.

First Published :

April 01, 2025, 15:43 IST

homebihar

लालू को छोड़िये तेजस्वी को बुला लीजिये..अमित शाह के आरोपों पर RJD नेता का जवाब

Read Full Article at Source