लालू यादव पर मुश्किल बढ़ी, कोर्ट ने कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया

3 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 15:19 IST

Lalu Yadav News:राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव पर वर्ष 2011 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में सिवान कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया है. इस केस की अगली सुनवाई 30 मई को होगी. लालू यादव हाल ही में दिल्ली एम्स ...और पढ़ें

लालू यादव पर मुश्किल बढ़ी, कोर्ट ने कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया

लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

लालू प्रसदा यादव पर सीवान कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया.यह मामला वर्ष 2011 के आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा है.लालू यादव के इस केस की अगली सुनवाई 30 मई को होगी.

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. अब एक बार फिर उन पर कोर्ट का शिकंजा कस गया है. सिवान सीजेएम वन की कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है. मामला वर्ष 2011 से जुड़ा हुआ है जब वह रेल मंत्री और राजद के अध्यक्ष थे. मामला आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2011 में सिवान के दरौंदा में राजद अध्यक्ष ने पार्टी के प्रत्याशी परमेश्वर सिंह के समर्थन में एक जनसभा की थी और अपना संबोधन दिया था. जब उन्होंने अपना संबोधन दिया था तो उस क्षेत्र में धारा 144 लागू थी और लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित था. लेकिन, लालू प्रसाद यादव ने न केवल संबोधन दिया बल्कि लाउड स्पीकर का उपयोग किया था.तब उेकी इस काम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना था. इस घटना के बाद उन पर एक केस दर्ज किया गया था.

लालू प्रसाद यादव पर कोर्ट का शिकंजा

इस मामले में लगातार लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति को देखते हुए सिवान की सीजेएम प्रथम की अदालत ने कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश शनिवार को जारी पारित कर दिया. अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 मई को निर्धारित की गई है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव हाल ही में दिल्ली एम्स से इलाज करा कर अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर दिल्ली में रह रहे हैं.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

लालू यादव पर मुश्किल बढ़ी, कोर्ट ने कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया

Read Full Article at Source