US Malibu Mansion: किसी चीज पर घमंड नहीं करना चाहिए. किस्मत कब बदल जाए कोई नहीं जानता. समय पल भर में राजा को रंक और भिखारी को राजा बना देता है. ये मिसाल इसलिए क्योंकि पिछले साल दुनिया के सबसे बड़े लॉटरी इनाम में हजारों करोड़ जीतने वाले एडविन कास्त्रो का बहुत तगड़ा नुकसान हो गया. खबर अमेरिका की है जहां आगजनी से तबाही मची है. उसी महाविनाशकारी आग में कैलिफोर्निया के रहने वाले कास्त्रो जिन्होंने मशहूर हॉलीवुड हिल्स पर एक आलीशान हवेली खरीदने में $25.5 यानी 216 करोड़ से ज्यादा खर्च किए थे. वो आलीशान बंगला मय सामान कबाड़खाने में तब्दील हो गया.
आग की विनाशलीला
द न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक भीषण आग के फैलने के बाद, कास्त्रो के अरबों रुपये के घर में जो कुछ भी बचा था, वो कंक्रीट के चंद खंभे और सुलगती हुई लकड़ी थी. कास्त्रो का दिल इस घर की हालत देखकर जार-जार रो रहा है. जिस जगह पर कास्त्रो के गैराज में कभी उनके शानदार गाड़ियों के कलेक्शन की कारें रखी होती थीं. वहां कबाड़ बिखरा पड़ा है. तटीय इलाके में स्थित उनका रिसॉर्ट अब ऐसा दिखता है मानो इसे एक विनाशकारी, बंजर भूमि में बदल दिया गया हो.
बंगले की खासियत जान रह जाएंगे दंग
कास्त्रो की ये जो ड्रीम प्रॉपर्टी थी, उसमें पांच बेडरूम और छह बाथरूम थे. यह मेंशन शहर के मशहूर शैटॉ मार्मोंट होटल के ऊपर बना था. आपको बताते चलें कि पिछले साल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलिफोर्निया लॉटरी एडमिनिस्ट्रेशन ने कास्त्रो को रिकॉर्ड तोड़ने वाले पावरबॉल जैकपॉट का विजेता घोषित किया था, जिसमें उन्होंने $997.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एकमुश्त भुगतान लेने का विकल्प चुना था. उनकी ये आलीशान प्रॉपर्टी सिंगर एरियाना ग्रांडे, एक्टर डकोटा जॉनसन और कॉमेडियन जिमी किमेल समेत कई मशहूर सेलिब्रिटी पड़ोसियों के बीच थी. अमेरिका की विनाशकारी आग में उनकी ये प्रॉपर्टी नष्ट हो गई है और अब उनके इस मेंशन की भव्यता की केवल यादें ही बची हैं.