Last Updated:March 06, 2025, 05:59 IST
Today Weather News: मौसम का मिजाज बदला-बदला लग रहा है. दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पार औसत के नीचे पहुंच चुका है. मार्च की शुरुआत में जिस प्रकार की गर्मी गिरने की संभावना थी, वैसी गर्मी से महीने की श...और पढ़ें

आज मौसम कैसा रहने वाला है, जान लें.
Today Weather News: उत्तर भारत में मौसम बदला हुआ है. जहां पिछले कुछ दिनों तक तापमान बढ़ता जा रहा था, मगर महीने की शुरूआत में बारिश ने मौसम एकदम से 180 डिग्री बदल दिया है. उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. अगर दिल्ली एनसीआर के कुछ दिनों का तापमान का स्टडी करें तो अधिकतम 27 डिग्री तो न्यूनतम 15 डिग्री तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि अभी तापमान अगले 71 घंटों तक ऐसा ही बना रहेगा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है दिल्ली में पहाड़ों से आने वाली पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हवाएं अभी और भी कहर ढा सकती हैं. साथ ही मौसम के बिगड़ने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी हिमालयन भाग में 9 मार्च से विक्षोभ बन रहा है. इसकी वजह से मौसम एक बार से फिर से बिगड़ सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश 09 से 11 मार्च तक बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड में मौसम 11 मार्च तक बिगड़ने वाला है.
आंधी, बिजली और तेज हवा
मौसम विभाग ने बतया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वोत्तर असम और निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है. इसके प्रभाव से, 06 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, आज 06 मार्च को असम और मेघालय में छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है. 08 मार्च को बिहार में आंधी, बिजली और तेज हवा 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी साथ ही छिटपुट बारिश होने की संभावना है. 07 और 08 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.
45Kmh की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 25-35 किमी प्रति घंटे से लेकर 45 किमी प्रति घंटे की गति तक पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, 9 मार्च के बाद से एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह पहाड़ों पर बारिश होगी, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर से यूपी बिहार तक का मौसम बिगड़ सकता है.
बिहार-उत्तर प्रदेश का मौसम
पटना मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी जिलों में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश की होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, भागलपुर, बांका, जमुई, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और मधेपुरा में बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 05:59 IST