वक्‍फ बिल: नीतीश-नायडू के आगे क्यों गिड़गिड़ा रहे मौलाना रहमानी?

2 days ago

Last Updated:March 29, 2025, 23:40 IST

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार विमर्श का दौर अब समाप्‍त हो चुका है. सरकार इस बिल को संसद में पेश करने की तैयारियों में जुटी है. दूसरी तरफ विपक्षी दलों के साथ ही मुस्लिम नेता और मौलाना ताबड़तोड...और पढ़ें

 नीतीश-नायडू के आगे क्यों गिड़गिड़ा रहे मौलाना रहमानी?

वक्‍फ संशोधन बिल को संसद में पेश की करने की तैयारी के बीच मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्‍यक्ष सैफुल्‍ला रहमानी ने बड़ी बात कही है. (फोटो: पीटीआई/फाइल)

हाइलाइट्स

नीतीश-नायडू के आगे क्यों गिड़गिड़ा रहे मौलाना रहमानी?खालिद सैफुल्‍ला रहमानी की ओर से इसपर बड़ा बयान दिया गया हैऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्‍यक्ष हैं सैफुल्‍ला रहमानी

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश). वक्‍फ संशोधन विधेयक को संसद में पेश करने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. व्‍यापक जनमानस से जुड़े होने के चलते विचार-विमर्श के लिए इसे संसदीय कमेटी के पास भी भेजा गया था. सभी स्‍टेकहोल्‍डर के साथ बातचीत के बाद अब इसे पार्लियामेंट में पेश करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बीच विपक्षी दलों के नेताओं के साथ ही अन्‍य मुस्लिम नेताओं और मौलानाओं की तरफ से बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के अध्‍यक्ष खालिद सैफुल्‍ला रहमानी की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि वक्‍फ हमारे मजहब की रीढ़ है और इसे (वक्‍फ बोर्ड में संशोधन) किसी कीमत पर नहीं मानेंगे. मौलाना रहमानी ने इसके साथ बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के लिए गिरगिराने भी लगे.

Location :

Vijayawada,Krishna,Andhra Pradesh

First Published :

March 29, 2025, 23:40 IST

homenation

वक्‍फ बिल: नीतीश-नायडू के आगे क्यों गिड़गिड़ा रहे मौलाना रहमानी?

Read Full Article at Source