वक्‍फ संशोधन बिल को पेश करने की संभावना बढ़ी, BJP ने जारी किया बड़ा आदेश

1 day ago

Budget Session Live: संसद के बजट सत्र का मंगलवार को 14 वां दिन है. बीते सप्ताह शुक्रवार को सदन बैठा था. बीते सप्ताह में संसद में काफी हंगामा रहा. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर पर उनको बोलने नहीं देने का आरोप लगाया वहीं स्पीकर ओम बिरला ने कहा था कि सदन में विपक्ष का व्यवहार उचित नहीं था. उधर, राज्यसभा में भी कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के संविधान बदलने संबंधी बयान को लेकर भी खूब हंगामा हुआ था. इस बीच मंगलवार यानी 1 अप्रैल को केंद्र सरकार लोकसभा में कोस्टल शिपिंग बिल, 2024 पेश सकती है. यह बिल देश के तटीय इलाकों में व्यापार को बढ़ाने और भारतीय लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए लाया जा रहा है. आज ही वक्फ संशोधन बिल पर भी चर्चा हो सकती है. ये दोनों बिल देश के लिए अहम हैं और इनसे कई बदलाव की उम्मीद है.

Budget Session Live: वक्‍फ संशोधन बिल पेश करने की संभावना के बीच बड़ा डेवलपमेंट

पार्लियामेंट बजट सत्र लाइव: संसद में वक्‍फ संशोधन विधेयक को पेश करने की संभावना प्रबल हो गई है. संसद में बिल के प्रस्‍तावित मौसेदे को लेकर जोरदार चर्चा हुई. इस बीच, बीजेपी ने अपने सदस्‍यों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है. बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों के लिए कल यानी बुधवार 2 अप्रैल 2025 के लिए व्हिप जारी किया है. इसमें 2 अप्रैल को लोकसभा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.

Budget Session Live: जेडीयू की ओर वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान आया है

Budget Session Live: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर जेडीयू की ओर से बड़ा बयान आया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय झा ने कहा है कि जेडीयू ने मुस्लिमों के साथ कभी भी कुछ गलत नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने ऐसा कभी नहीं होने दिया. अगर पहले कोई बात है तो भी मुस्लिम समाज पर कोई आंच नहीं आए यह सुनिश्चित किया गया है.

Budget Session Live: राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

Budget Session Live: सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा को भी दोपहर दो बजे के लिए स्थगित कर दिया है..

बुधवार को लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, 8 घंटे तक होगी चर्चा

Budget Session Live: सरकार बुधवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश करेगी. इस आठ घंटे तक चर्चा होगी. हालांकि विपक्ष इस बिल पर 12 घंटे तक चर्चा की मांग कर रहा था.

Budget Session Live: लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी, 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित

Budget Session Live: लोकसभा में प्रश्नकाल खत्म होने के बाद विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी. स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से नारेबाजी नहीं करने को कहा. जब नारेबाजी नहीं थमी तो सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Budget Session Live: लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त, तख्ती लेकर विपक्ष का हंगामा

Budget Session Live: लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त. विपक्ष ने तख्ती लेकर हंगामा किया. स्पीकर ने तख्ती नीचे रखने की अपील की. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने की चेतावनी दी.

Budget Session Live: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल: जेडीयू बोली- फाइनल विधयेक पर है नजर

Budget Session Live: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर जेडीयू के सूत्रों ने कहा है कि हमने जेपीसी में वक्फ बिल में अपनी आशंकाओं को रखा था, उम्मीद करते है उसको शामिल किया गया होगा. पहले भी वक्फ बिल में संशोधन हुए हैं. जेडीयू की नीति है हिन्दू मुस्लिम को एक दूसरे से भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

विपक्ष की आवाज दबाई जा रही... जयराम रमेश ने की चुनाव आयोग पर बहस की मांग

कांग्रेस नेता और सांसद जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार संसद में विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. बजट सत्र 4 अप्रैल को खत्म होने वाला है. रमेश ने सत्र के दौरान हुई चर्चाओं पर नजर डाली और आरोप लगाया कि सरकार राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को जनता के मुद्दे उठाने से रोक रही है. रमेश ने मांग की कि संसद में चुनाव आयोग पर तीन घंटे की बहस होनी चाहिए. उनका कहना है कि चुनाव आयोग के कामकाज और उसकी निष्पक्षता पर कई सवाल उठे हैं, जिन पर खुलकर बात होनी जरूरी है. उन्होंने सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील की.

Budget Session Live: जनगणना और जाति जनगणना दोनों पर सरकार मौन- खरगे का आरोप

Budget Session Live: उधर राज्य सभा में सदन के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह जनगणना और जाति जनगणना दोनों पर सरकार मौन है.

Budget Session Live: कृषि विभाग के सवाल पर बोले शिवराज सिंह चौहान- उर्वरकों के दाम स्थिर

Budget Session Live: लोकसभा सदस्यों ने कृषि मंत्रालय से जुड़े कई सवाल पूछे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमाम सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सरकार समझती है कि उत्पादन बढ़ाने के लिए उर्वरक की जरूरत है. और उर्वरक के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी बढ़ोतरी हुई है लेकिन सरकार ने यूरिया और डीएपी के उर्वरकों के दाम को लंबे समय से स्थिर रखा है.

Budget Session Live: वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करेगी टीडीपी

Budget Session Live: वक्फ संशोधन विधेयक पर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि पूरा मुस्लिम समुदाय वक्फ संशोधन विधेयक के पेश होने का इंतजार कर रहा है. हमारी पार्टी इसका समर्थन करेगी. चंद्रबाबू नायडू पहले ही कह चुके हैं कि हम मुस्लिम समुदाय के हितों के लिए काम करेंगे. विधेयक पेश किया जाएगा, उसके बाद ही हम इस पर कोई टिप्पणी करेंगे. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि चंद्रबाबू नायडू मुसलमानों के पक्ष में हैं.

Budget Session Live: केंद्रीय मंत्री अठावले बोले- वक्फ बोर्ड बिल के विरोध गरीब मुसलमान विरोधी

Budget Session Live: रामदास आठवले ने कहा है कि जो वक्फ बिल का विरोध कर रहे वो गरीब मुसलमानों के विरोधी है.

Budget Session Live: केंद्रीय मंत्री अठावले बोले- वक्फ बोर्ड बिल के विरोध गरीब मुसलमान विरोधी

Budget Session Live: रामदास आठवले ने कहा है कि जो वक्फ बिल का विरोध कर रहे वो गरीब मुसलमानों के विरोधी है.

Budget Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही भी शुरू

Budget Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही भी शुरू हो गई. इस बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

Budget Session Live: रिजिजू बोले- वक्फ बोर्ड बिल पर जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष

Budget Session Live: अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कह चुके हैं कि सरकार वक्फ संशोधन बिल को संसद में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों पर आरोप लगाया कि वे इस बिल के जरिए समाज में तनाव फैलाने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. रिजिजू का कहना है कि यह बिल जल्द से जल्द पास होना चाहिए, लेकिन इसे कब पेश किया जाएगा, यह संसद की बैठक के बाद विचार-विमर्श से तय होगा.

Budget Session Live: लोकसभा की कार्यवाही शुरू, वक्फ बोर्ड बिल पेश करने की तैयारी

Budget Session Live: लोकसभा की कार्यवाही शुरू. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड बिल पेश करने को पूरी तरह तैयार.

Read Full Article at Source