'विधायक ने Kidnap कर लिया'...जब पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो भौंचक्की रह गई!

3 days ago

Last Updated:March 26, 2025, 15:33 IST

Pune: बीड के युवक ने विधायक पर आरोप लगाकर आत्मदाह की धमकी दी, फिर खुद के अपहरण का नाटक किया. पुलिस ने जब जांच की, तो वह एक लॉज में मिला. यह झूठी शिकायत प्रशासन का समय बर्बाद करने का मामला निकला.

'विधायक ने Kidnap कर लिया'...जब पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो भौंचक्की रह गई!

प्रतीकात्कम तस्वीर

बीड के एक युवक ने हाल ही में पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने कहा था कि अगर विधायक का इस्तीफा नहीं लिया गया और कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, तो वह 26 मार्च को आत्मदाह कर लेगा. यह बयान सामने आते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया. लेकिन इससे पहले कि मामला और बड़ा होता, 25 मार्च को युवक की पत्नी को एक चौंकाने वाला फोन आया. कॉल में खुद युवक ने बताया कि उसका अपहरण हो गया है. यह सुनकर उसकी पत्नी घबरा गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया.

फोन कॉल ने बढ़ाई पुलिस की चिंता
जैसे ही युवक की पत्नी ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी, पुलिस महकमा तुरंत हरकत में आ गया. युवक ने बताया था कि कुछ लोग उसे जबरदस्ती ले जा रहे हैं और फिर अचानक उसका फोन बंद हो गया. यह मामला बेहद गंभीर हो सकता था, इसलिए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने सबसे पहले युवक का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया. दोपहर 1:49 बजे उसका फोन गहुंजे इलाके में एक्टिव पाया गया. यह पता चलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां तलाशी अभियान चलाया. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि वहां युवक का कोई सुराग नहीं मिला.

आधी रात को लॉज में मिला युवक, पुलिस भी रह गई दंग
जांच जारी रही और पुलिस लगातार युवक की तलाश में जुटी रही. आखिरकार, आधी रात के बाद पुलिस को युवक शिरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के एक लॉज में मिल गया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो जो सच सामने आया, वह चौंकाने वाला था. युवक ने खुद स्वीकार किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि यह सब उसने खुद ही प्लान किया था. यह सुनते ही पुलिस भी दंग रह गई.

झूठी कहानी से पुलिस की मेहनत पर पानी
युवक द्वारा झूठा अपहरण ड्रामा रचने से पुलिस को भारी परेशानी उठानी पड़ी. वारजे मालवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विश्वजीत कैंगडे ने बताया कि युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी. पुलिस ने इसे एक गंभीर अपराध मानते हुए इस मामले की गहराई से जांच की, लेकिन आखिर में यह पूरा मामला एक ड्रामा ही निकला.

झूठे मामलों पर होगी सख्त कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है. अब ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी, जो झूठी शिकायतें दर्ज कराकर पुलिस का समय बर्बाद करते हैं. पुणे पुलिस ने तय किया है कि जो भी इस तरह के फर्जी मामले दर्ज करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और आरोप पत्र दायर किया जाएगा.

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

March 26, 2025, 15:33 IST

homenation

'विधायक ने Kidnap कर लिया'...जब पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो भौंचक्की रह गई!

Read Full Article at Source