What is wheel well? शिकागो से हवाई के माउई द्वीप में पहुंचे एक विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि हवाई द्वीप माउई में विमान के उतरने के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस के जेटलाइनर के व्हील वेल में एक शव मिला है. एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार दोपहर को शिकागो के ओ’हारे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूनाइटेड फ्लाइट 202 के काहुलुई हवाई अड्डे पर उतरने पर विमान के लैंडिंग गियर वाले डिब्बों में से एक में शव पाया गया. मृतक व्यक्ति के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई.
क्या होता है व्हील वेल?
विमानन कंपनी और पुलिस विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. ‘व्हील वेल’ विमान के नीचे की ओर बनी वह खाली जगह होती जिसमें विमान के पहिए उड़ान भरने के बाद बंद होकर पहुंचते हैं. विमानन कंपनी ‘यूनाइटेड एयरलाइंस’ ने ईमेल से भेजे एक बयान में बताया कि शिकागो से मंगलवार को काहुलुई हवाई अड्डे पर पहुंची उड़ान संख्या-202 के ‘व्हील वेल’ में शव मिला.
विमान के अंदर से व्हील वेल तक पहुंचना आसान नहीं
विमानन कंपनी ने बताया कि ‘बोइंग 787-10’ के ‘व्हील वेल’ में केवल विमान के बाहर से ही पहुंचना संभव है और यह स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति इसमें कैसे पहुंचा होगा. माउई पुलिस ने ईमेल से भेजे बयान में कहा कि वह विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिलने के मामले की गहन जांच कर रही है. संघीय उड्डयन प्रशासन ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. अधिकारियों ने बताया कि “व्हील वेल तक केवल विमान के बाहर से ही पहुंचा जा सकता था. इस समय, यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति व्हील वेल में कैसे या कब पहुँचा,” यूनाइटेड ने कहा कि वह जांच पर अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और आगे की जांच कर रहे हैं.