शराब के नशे में छेद वाली नाव लेकर तालाब में उतरे पड़े 2 दोस्त और फिर...

2 days ago

रेवाशंकर रावल.

जालोर. शराब के नशे में शौकिन यह भूल जाते हैं वे क्या रहे हैं? शराब के नशे में वे कोई न कोई उल्टा सीधा काम जरुर करते हैं. इससे कई बार वे खुद मुसीबत में फंस जाते हैं और कई बार अपने साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं. इस तरह के वाकये आए दिन सामने आते रहते हैं. सोशल मीडिया पर शराब के शौकिनों की हरकतों के वीडियो भरे पड़े हैं. राजस्थान के जालोर में भी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है. यहां दो दोस्तों ने शराब के नशे में ऐसा काम कर डाला की उनकी जान के लाले पड़ गए.

जानकारी के जालोर में यह घटनाक्रम नए साल 2025 की शुरुआत पर हुई. वहां न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के दौरान दो दोस्तों को मस्ती करना महंगा पड़ गया. पहले तो दोनों ने तालाब के किनारे बैठकर जाम छलकाए. जब नशा हो गया तो फिर किनारे पर ही पड़ी हुई नाव को लेकर तालाब में उतर गए. कड़कड़ाती सर्दी में पतवार की बजाय हाथ से ही नाव चलाते हुए तालाब के बीच में पहुंच गए. तालाब के बीचों बीच पहुंचने के बाद पता चला की यह नाव खराब है. उसके पैंदे में बड़ा छेद है. उससे नाव में पानी भर गया.

दोनों जांबाज डर के मारे चिल्लाने लगे
जान के लाले पड़ते देखकर दोनों का शराब का नशा काफूर हो गया. पहले दिलेरी वाले दोनों जांबाज डर के मारे चिल्लाने लगे. गनीमत रही कि तालाब के किनारे स्थित मंदिर के पुजारी महंत पवनपुरी महाराज और कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ गई. उन्हों तत्काल हालात को भांपकर पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना देकर मौके पर बुला लिया. इस पर डीएसपी गौतम जैन पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया.

नाव में पूरी तरह से भर चुका था पानी
एसडीआरएफ के पहुंचने तक नाव में पूरी तरह से पानी भर चुका था. नाव बस डूबने ही वाली थी कि उससे पहले समय रहते एसडीआरएफ और पुलिस ने दोनों वहां पहुंच गए और उन्होंने दोनों को रेस्क्यू कर लिया. डीएसपी जैन ने बताया घटना नए साल 1 जनवरी को हुई थी. इनमें एक युवक की पहचान सूरज प्रकाश और दूसरे की विकास गुर्जर के रूप में हुई है. सूरज प्रकाश होमगार्ड में है. बाद में पुलिस ने दोनों को शांतिभंग करने के आरोप में पकड़कर अपने साथ ले गई.

Tags: Big news, New Year Celebration, Shocking news, Trending news, Viral news

FIRST PUBLISHED :

January 3, 2025, 11:53 IST

Read Full Article at Source