शशि थरूर पर कांग्रेस लेगी एक्शन? रमेश ने कही ऐसी बात, अब निकाले जा रहे मतलब

4 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 14:57 IST

Shashi Tharoor News: ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने शशि थरूर को डेलिगेशन में शामिल किया, जिससे कांग्रेस नाराज है. जयराम रमेश ने एक बयान देकर पारा और हाई कर दिया है.

शशि थरूर पर कांग्रेस लेगी एक्शन? रमेश ने कही ऐसी बात, अब निकाले जा रहे मतलब

शशि थरूर के नाम पर अभी और होगा बवाल?

हाइलाइट्स

कांग्रेस में शशि थरूर के नाम पर विवादशशि थरूर को डेलिगेशन में शामिल करने पर कांग्रेस नाराजजयराम रमेश के बयान से शशि थरूर पर एक्शन की अटकलें

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार की मल्टी पार्टी डेलिगेशन में शशि थरूर के नाम पर घमासान हो गया है. सरकार ने अपनी टीम में शशि थरूर को शामिल किया है. पर कांग्रेस को शशि थरूर के नाम से ऐतराज है. कांग्रेस का कहना है कि उसने शशि थरूर का नाम नहीं दिया है. इसलिए उसके बताए गए चार नामों को शामिल करना चाहिए. जबकि सरकार ने बकायदा अपने सात डेलिगेशन के लिए टीम लीडर्स का ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक, एक टीम की कमान शशि थरूर के पास होगी, जो अमेरिका में जाकर पाकिस्तान की पोल खोलेगी. शशि थरूर को लेकर जयराम रमेश ने एक बात जो कही है, उससे अब संकेत मिलने लगे हैं कि शशि थरूर के खिलाफ कांग्रेस कभी भी एक्शन ले सकती है.

दरअसल, शशि थरूर से जुड़े एक सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने शनिवार को कहा, ‘कांग्रेस ने जो 4 नाम दिया है बदला नहीं जाएगा. कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होने में जमीन आसमान का फर्क है.’ उनकी इस बात के अब मायने निकाले जा रहे हैं. इसी से यह सवाल उठ रहा है कि क्या शशि थरूर के खिलाफ एक्शन होगा? सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने जो नाम तय किए हैं, उसमें शशि थरूर का नाम नहीं है. राहुल गांधी ने जिन लोगों के नाम तय किए हैं, वे हैं- आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार. माना जा रहा है कि शशि थरूर के अक्सर पार्टी लाइन से अलग होकर स्टैंड लेने की वजह से ही कांग्रेस ने उन्हें लिस्ट से बाहर रखा है. जबकि भाजपा अब शशि थरूर के नाम को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

बयान के मायने

जयराम रमेश का यह कहना कि कांग्रेस में होना और कांग्रेस होने में बहुत फर्क है, यह उस बात की ओर इशारा है, जिसकी चर्चा बहुत पहले से हो रही है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या शशि थरूर का कांग्रेस से पत्ता साफ होगा? ऐसा इसलिए भी क्योंकि अक्सर शशि थरूर ने पार्टी लाइन से हटकर अपना रुख दिखाया है. चाहे भारत-पाकिस्तान तनाव हो या ऑपरेशन सिंदूर, शशि थरूर ने मोदी सरकार की हमेशा तारीफ की है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के भीतर शशि थरूर को लेकर नाराजगी है. उसकी वजह उनके बयान ही हैं.

आखिर बवाल क्यों है?

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए 23 मई से ऑल पार्टी डेलीगेशन भेजने का फैसला किया है. इस डेलीगेशन में शशि थरूर का नाम शामिल होने पर विवाद खड़ा हो गया है. जयराम रमेश ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने चार सांसदों की सूची दी थी, जिसमें थरूर का नाम नहीं था, लेकिन सरकार ने उनकी नियुक्ति की. कांग्रेस को सरकार के फैसले से हैरानी हुई, मगर शशि थरूर खुश नजर आ रहे हैं. शशि थरूर ने तो कांग्रेस की नाराजगी की परवाह भी नहीं की. उन्होंने लगे हाथों सरकार को शुक्रिया कह दिया. शशि थरूर ने विदेश जाने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा कि जब राष्ट्रीय हित को बात होगी तो वह अपनी सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे.

कांग्रेस हो गई असहज

शशि थरूर के स्टैंड के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर और असहज स्थित पैदा हो गई है. शशि थरूर का यह स्टैंड भी पार्टी के खिलाफ है. अब सवाल है कि आखिर शशि थरूर के खिलाफ पार्टी क्या एक्शन लेगी? वैसे भी यह पहली बार नहीं है जब शशि थरूर ने पार्टी से अलग होकर बयान दिया हो. इससे पहले वह मोदी-ट्रंप मुलाकात, रूस-यूक्रेन जंग पर मोदी का स्टैंड आदि को लेकर सरकार की तारीफ कर चुके हैं. इतना ही नहीं, मोदी सरकार की नीतियों की भी वह कई बार तारीफ कर चुके हैं.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

शशि थरूर पर कांग्रेस लेगी एक्शन? रमेश ने कही ऐसी बात, अब निकाले जा रहे मतलब

Read Full Article at Source