Last Updated:August 26, 2025, 15:18 IST
Sasaram Crime News: सासाराम के तिलौथू में नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि उसने शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाया और बाद में परिजनों से पैसे लाने के लि...और पढ़ें

सासाराम. रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में एक किशोरी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि तिलौथू थाना क्षेत्र के महेशडीह की रहने वाली रूबी कुमारी को कोईडीही के रहने वाले बजरंगी कुमार राम एक महीना पहले शादी की नीयत से अपने साथ लेकर चला गया था और फिर अचानक रूबी के शव को लेकर अपने गांव पहुंच गया. इसके बाद वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा. बताया जा रहा है कि बजरंगी पहले से दो बच्चों का पिता है. उधर, इस घटना के बाद लड़की रूबी के परिजन बजरंगी के घर कोईडीही गांव पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके से भाग रहे बजरंगी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और रूबी कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जाता है कि बजरंगी का वर्ष 2017 में ही बेबी देवी से शादी हुई थी. जिसके दो बच्चे भी हैं. इसके बावजूद बजरंगी ने अपने गांव के बगल की रूबी कुमारी नाम की नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया था और उसे नासरीगंज के खिरियाओं स्थित अपने बहन के घर में रखे हुए था. मृतका रूबी कुमारी की माता श्रद्धा देवी का आरोप है कि दो दिन पहले रूबी ने फोन कर बताया था कि बजरंगी दो लाख रुपए अपने मायके से लाने के लिए दबाव बना रहा है. रूबी अपनी मां से बजरंगी के लिए दो लाख मांग रही थी. लेकिन, गरीबों के कारण इतना रुपया देना संभव नहीं था.
सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
आरोप है कि जब पैसे देने से इनकार किया गया तो बजरंगी ने उसकी पुत्री रूबी की हत्या कर शव को लेकर अपने गांव कोईडीही पहुंच गया. जब उन लोगों को सूचना मिली तो वे लोग भी जब बजरंगी के घर पहुंचे तो बजरंगी वहां से भागने लगा. लेकिन, मौके पर पुलिस पहुंची और बजरंगी को खदेड़ कर पकड़ लिया. उधर बजरंगी की पहली पत्नी बेबी देवी का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में उन्हें विशेष जानकारी नहीं है. उनके दो बच्चे हैं उसी की देखरेख में वह व्यस्त रहती हैं. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 26, 2025, 15:18 IST